
सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक श्रद्धांजलि सभा के दौरान मृत व्यक्ति की तस्वीर के बजाय, पास खड़े एक व्यक्ति के ऊपर फूल बरसाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा हैं कि नीतीश कुमार ने अपनी सुध-बुध खो दी है और उन्होंने दिवंगत व्यक्ति के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बजाय पास खड़े अपने ही बेटे निशांत कुमार पर फूल डाल दिए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- श्रद्धांजलि में पहुंचे नीतीश कुमार ने अपने बेटे निशांत पर ही फूल बरसा दिया !! उम्र का तकाज़ा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें लोकमत की 9 नवंबर 2023 की एक खबर में मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट भी मौजूद था। खबर के अनुसार “सीएम नीतीश मंत्री अशोक चौधरी के पिता को श्रद्धांजलि देने गए थे, लेकिन उन्होंने पिता की जगह बेटे पर फूल बरसा दिए।”

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें जनसत्ता की 7 नवंबर 2023 की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त नीतीश कुमार, राज्य के तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की जयंती की सभा में गए थे। वहां महावीर चौधरी की तस्वीर लगी थी जिस पर फूल चढ़ाकर लोग श्रद्धांजलि दे रहे थे। लेकिन अचानक नीतीश कुमार ने फूल उठाकर अशोक चौधरी के ही सिर पर डाल दिए थे।
जेडीयू ने भी 2 नवंबर 2023 को इस कार्यक्रम की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में नीतीश को स्वर्गीय महावीर चौधरी की तस्वीर पर फूल चढ़ाते देखा जा सकता है।
तब बिहार में विपक्षी पार्टी रही बीजेपी ने भी यह वीडियो शेयर कर तत्कालीन महागठबंधन सरकार पर तंज कसा था। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो 2023 का है जब नीतीश कुमार ने बिहार के तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के पिता महावीर चौधरी की जयंती के मौके पर अशोक चौधरी पर ही फूल बरसा दिए थे।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि नवंबर 2023 का है। वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस व्यक्ति पर फूल बरसा रहे हैं, वे उनके बेटे निशांत कुमार नहीं, बल्कि बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री अशोक चौधरी हैं।
Title:श्रद्धांजलि सभा में नीतीश कुमार के अपने बेटे पर फूल बरसाने का दावा फर्जी…..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


