
सोशल मीडिया पर एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि एक हिन्दू युवक ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में सब्जी की रेहड़ी लगा दी तो मुस्लिमों ने उसकी काफिर कहते हुए जमकर पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह वीडियो बांग्लादेश या पाकिस्तान की नहीं है बल्कि हमारे पश्चिम बंगाल की है जहां ममता बानो की सरकार है..इस लड़के को इसलिए मर जा रहा है क्योंकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है और उन्हें का मार्केट है यह हिंदू लड़के ने यहां पर अपना सब्जी का ठेला लगा लिया था.इस पर गुस्साए महजबी कट्टरपंथी लोगों ने हिंदू लड़के को बांध के मारा और बोला तुम काफिरों की यहां कोई जगह नहीं है….

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक बांग्लादेशी फेसबुक अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 14 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में इसे मस्जिद से मोटर चोरी की घटना के बाद आरोपी की पिटाई का बताया गया था।

इस विषय पर कई कीवर्ड सर्च करने पर 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के एक न्यूज़ पोर्टल ‘ग्रीन लक्षम मीडिया’ पर एक पोस्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के कई स्क्रीनशॉट थे। उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “लक्षम उपजिला में जंक्शन झील के किनारे लक्षम जंक्शन मस्जिद से मटर चुराते हुए स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा।
वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए हमने अलग अलग की-वर्ड के साथ गूगल सर्च किया। हमें इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर 13 और 14 अक्टूबर को किए गए कई पोस्ट मिले, जिसके साथ जानकारी दी गई है कि कोमिला के लक्षम नगर में एक युवक की मस्जिद में चोरी के आरोप में पिटाई की गई थी।
<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Flaksamtv.official%2Fposts%2Fpfbid033LtChsC4z6d6cvnWesyD3kLyEBqXyBefiBeXZMaE2wpJnV5AEF6gxzgicaRvdbZhl&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”250″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share”></iframe>
पड़ताल में हमें लक्सम के ही एक फेसबुक अकाउंट से 13 अक्टूबर को अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे लक्सम मस्जिद से मोटर चोरी के बाद आरोपियों की पिटाई का बताया गया है।
मिली जानकारी के आधार पर गूगल मैप्स पर सर्च करने पर हमें यह जगह बांग्लादेश के कूमिला लक्सम जंक्शन के पास मिला।
हमने वायरल वीडियो और गूगल मैप्स पर दिख रहे जगह का विश्लेषण किया। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं बांग्लादेश का है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, युवक की पिटाई का वायरल वीडियो कोमिला-बांग्लादेश का है, जहां मस्जिद में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई की गई थी। इस वीडियो को पश्चिम बंगाल में हिन्दू युवक की मुस्लिमों द्वारा पिटाई का बताकर झूठा और सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है।
Title:बांग्लादेश में युवक की पिटाई का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर फर्जी सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


