‘सभी को एकजुट होना होगा’, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का वीडियो, चुनाव के बाद का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

Misleading Political

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एकजुट होने की अपील करने वाला यह वीडियो विधानसभा चुनाव घोषित होने से पहले का है, बाद का नहीं। 

बिहार में हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिली। नीतीश कुमार ने फिर से सीएम पद की शपथ ली। इस बीच सोशल मीडिया पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लोगों से एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही दावा कर रहे हैं कि चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी ने सभी से एकजुट होने की अपील की है। वायरल वीडियो को इस कैप्शन से शेयर किया जा रहा है…

भावुक होते हुए तेजस्वी ने जनता से कहा सब एक होइए नहीं तो  अस्तित्व खत्म करारी हार के बाद तेजस्वी का बयान

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड का इस्तेमाल कर खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें बिहार कांग्रेस के एक्स हैंडल पर 28 अगस्त 2025 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जिसमें शुरू में वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। जबकि पोस्ट के अनुसार, वीडियोको  मोतिहारी में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा’ सम्मेलन का बताया गया है।

आगे हमने देखा कि, कांग्रेस के फेसबुक पेज पर भी 28 अगस्त 2025 को वायरल क्लिप का लंबा वर्जन अपलोड किया गया है, जिसमें वे भाजपा पर वोट चोरी को लेकर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं।

https://www.facebook.com/share/v/1EEZiiok3c

और सर्च किए जाने पर हमने पाया कि मोतिहारी में ‘संविधान सुरक्षा’ सम्मेलन के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित किया था। इस कार्यक्रम की स्ट्रीमिंग की गई थी,जिसे हिन्दुस्तान के यूट्यूब चैनल पर 28 अगस्त 2025 में देखा जा सकता है। 

 न्यूज 24 ने भी 29 अगस्त 2025 को अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो को साझा किया है, जिसमें वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। 

बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव का एलान किया था। 

जिसके बाद बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुए। भाजपा को 89 और जेडीयू को 85 सीटों पर जीत मिली, जबकि राजद को 25 और कांग्रेस को छह सीटें मिली। 

वहीं 20 नवंबर की एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि तेजस्वी का वायरल वीडियो बिहार में हुए चुनाव से पहले का ही है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, राजद नेता तेजस्वी यादव का लोगों से एकजुट होने की अपील करने वाला वायरल वीडियो विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद का नहीं है। यह अगस्त 2025 का वीडियो है यानी की चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले का वीडियो है। इसे अभी का बता कर भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:‘सभी को एकजुट होना होगा’, बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का वीडियो, चुनाव के बाद का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: Misleading