कटहल करी बनाती मैथिली ठाकुर का वीडियो एडिट कर के मीट पकाने के झूठे दावे से वायरल …

Altered Political

मैथिली ठाकुर द्वारा मांस पकाए जाने का दावा करने वाला वीडियो सच नहीं है, असल वीडियो में वे कटहल करी पका रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट पर फर्जी व भ्रामक वीडियो व तस्‍वीरों को जम कर फैलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दरभंगा की अलीनगर विधानसभा सीट से युवा लोक गायिका व भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी मैथिली ठाकुर का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। यह वीडियो क्लिप दो विपरीत खंडों को जोड़ कर बनाया गया है। इसमें से एक में, मैथिली कहती है कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं, जबकि दूसरे में, वह खाना बनाते हुए और एक व्यंजन को मांस के रूप में संदर्भित करते हुए कहती हैं, “दोस्तों, आज हम मांस बनाने जा रहे हैं, मांस पकाएँ, वाह, क्या खुशबू है।” यह वीडियो सच मानते हुए इस दावे से साझा किया जा रहा है कि स्वयं को शुद्ध शाकाहारी बताने वाली मैथिली ठाकुर मीट बना रही हैं। यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है …

शुद्ध शाकाहारी मैथिली ठाकुर मीट बना रही हैं

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें मैथिली ठाकुर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 जून, 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का मूल व विस्तारित वीडियो प्राप्त हुआ। इसके साथ कैप्शन में लिखा था, “शाकाहारी मीट – कटहल की करी – बिना प्याज और लहसुन के।” इस पूरे वीडियो में मैथिली ठाकुर कहती हैं, “दोस्तों, आज हम मीट बनाने जा रहे हैं,” और फिर स्पष्ट करते हुए कहती हैं, “शाकाहारी मीट, जो कि कटहल है।” इस पूरे वीडियो में ठाकुर ने गोश्त यानी मांसाहार मीट की बात नहीं की। ऐसे में स्पष्ट होता है कि वायरल क्लिप को जानबूझकर इसी मूल वीडियो की शुरुआत से ही काटा गया व उस हिस्से को हटाया गया जहाँ उन्होंने शाकाहारी मीट और कटहल का ज़िक्र किया था।

असल में कटहल को शाकाहारी मीट कहा जाता है क्योंकि इसकी बनावट और स्वाद, मांस से काफी मिलते-जुलते हैं। इसलिए साफ़ हो जाता है कि मैथिली कटहल करी की बात कर रही थीं, न कि मीट करी की।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मैथिली ठाकुर के वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो में “वेजिटेरियन मीट, जोकि कटहल” वाला हिस्सा है उसे काट कर हटा दिया गया है और मीट पकाने के गलत दावे के साथ शेयर किया गया है। मूल वीडियो से स्पष्ट होता है कि मैथिली वेजिटेरियन मीट जैसे शब्दों का इस्तेमाल कटहल करी के लिए कर रही थी नाकि मांसाहार मीट के लिए। 

Avatar

Title:कटहल करी बनाती मैथिली ठाकुर का वीडियो एडिट कर के मीट पकाने के झूठे दावे से वायरल …

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Altered

Leave a Reply