बिहार में सीएम फेस के लिए ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों ने नहीं बताया है अपनी पसंद, एबीपी न्यूज की ओपिनियन पोल वाली एडिटेड तस्वीर हो रही है वायरल…

False Political

एबीपी न्यूज ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री पद के लिए ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों की पसंद नहीं बताया है। मूल तस्वीर में अन्य को मिला है 23 प्रतिशत आंकड़ा।

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी। इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक ओपिनियन पोल की तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें दिख रहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए 42 प्रतिशत लोगों की पसंद नीतीश कुमार हैं, तेजस्वी यादव को 15 प्रतिशत, प्रशांत किशोर को 9 प्रतिशत, चिराग पासवान को 8 प्रतिशत, सम्राट चौधरी को 3 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया है। वायरल पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…

बिहार में मुख्यमत्री पद के लिए पहली पसंद कौन…? Omprakash Rajbhar Arvind Rajbhar Narendra Modi Arun Rajbhar Suheldev Bhartiya Samaj Party BJP Bihar Nitish Kumar Chirag Paswan

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में एबीपी के वायरल इस पोस्ट के बारे में ढूंढना शुरु किया। इसके लिए हमने गूगल पर इससे जुड़े कीवर्ड्स को सर्च किया। परिणाम में हमें एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम अकाउंट से 6 अक्टूबर को किया गया एक पोस्ट मिला। यह पोस्ट वायरल पोस्ट से मेल खा रही थी। हमने देखा कि इसमें ओम प्रकाश राजभर को नहीं बल्कि अन्य को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया था। वहीं एबीपी न्यूज के इलेक्शन सेंटर द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए MATRIZE-IANS द्वारा किए गए ओपिनियन पोल की यह तस्वीर थी।

आगे सर्च में हमें यही तस्वीर एबीपी के फेसबुक अकाउंट से भी 6 अक्टूबर को पोस्ट की हुई मिली। यहां भी ओम प्रकाश राजभर का जिक्र नहीं था, बल्कि “अन्य” को ही बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए 23 प्रतिशत लोगों की पसंद बताया गया था।

https://www.facebook.com/share/p/1BqADt5DQQ

फिर हमें एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर इस ओपिनियन पोल से जुड़ी एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए किए गए ओपिनियन पोल में सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर का ही नाम था।  इसके अलावा इसमें “अन्य” का भी ज़िक्र था, परन्तु सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर का नाम कही पर भी नहीं था।

एबीपी न्यूज के एक्स अकाउंट पर भी मूल ग्राफिक को देखने से यहीं पता चलता है कि इसमें ओम प्रकाश राजभर की जगह 23 प्रतिशत जनता की पसंद ‘अन्य’ को बताया गया है।

ऐसे में यह साफ़ होता है कि मूल ग्राफ़िक्स में से ‘अन्य’ की जगह पर ओम प्रकाश राजभर की तस्वीर अलग से जोड़ी गई है। इसलिए वायरल पोस्ट एडिटेड है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर वायरल हो रहा एबीपी न्यूज का ओपिनियन पोल वाला यह ग्राफिक एडिटेड है। क्यूंकि मूल ग्राफिक के ओपिनियन पोल में यह 23 प्रतिशत ‘अन्य’ को दिया गया है ओम प्रकाश राजभर को नहीं।

Avatar

Title:बिहार में सीएम फेस के लिए ओम प्रकाश राजभर को 23 प्रतिशत लोगों ने नहीं बताया है अपनी पसंद, एबीपी न्यूज की ओपिनियन पोल वाली एडिटेड तस्वीर हो रही है वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply