
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें लोग प्रधानमंत्री मोदी की ओर हाथ हिला रहे हैं।वायरल वीडियो में, सड़क के किनारे लगे खंभों पर भाजपा के झंडे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि हाल ही में चीन में लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में भाजपा के झंडे लहराए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जब चीन में bjp झंडा फहराने लगे तो, हमरा pm modi विश्व के लोगप्रिये नेता ।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया ।परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक एक्स यूजर @imaheshbhavsar के अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 25 अगस्त को अपलोड किया गया है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो गुजरात का है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो के शीर्षक अनुसार, यह चीन में नहीं, बल्कि अहमदाबाद में शूट किया गया था।
25 अगस्त 2025 को अपलोड किए गए इस वीडियो का शीर्षक है, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान उत्साहित भीड़ का अभिवादन करते हुए।

पड़ताल में हमें एएनआई के एक्स हैंडल पर भी वायरल वीडियो का पोस्ट मिला। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने तब अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
इस जानकारी के आधार पर, हमने एक कीवर्ड सर्च करने पर वायरल वीडियो की हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिले, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

इसके अतिरिक्त, वायरल वीडियो में देखी गई इमारत ,मैंगो प्लस सिनेमाज के नाम से हमने गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू सर्च किया। हमें ये जगह अहमदाबाद में दिखाई दी। जिससे ये साफ है कि वायरल वीडियो चीन का नहीं अहमदाबाद का है। निम्न में विश्लेषण देखें।

पड़ताल में पता चला कि भाजपा ने वायरल वीडियो में दिख रहे रोड शो को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से 25 अगस्त 2025 में लाइव प्रसारण किया था।

पीएम मोदी का चीन दौरा-
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी हाल ही में चीन के तियानजिन में आयोजित 25वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हुए। यात्रा के दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। इनके साथ ही उन्होंने मालदीव, नेपाल, लाओस, वियतनाम, आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के नेताओं से भी मुलाकात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, चीन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भाजपा के झंडों का वीडियो 2025 में अहमदाबाद की रैली का है, चीन का नहीं।

Title:पीएम मोदी के रोड शो के दौरान भाजपा के झंडों का वीडियो 2025 में अहमदाबाद रैली का है, चीन का नहीं…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
