एक पुरानी किडनैपिंग का वीडियो भारत की हालिया घटना के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…

False International

इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में हुए एक पुराने अपहरण के वीडियो को गलत तरीके से भारत का बताया जा रहा है।

इंटरनेट पर किडनैपिंग का हैरान कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई देता है कि रात के समय सड़क किनारे खड़ी एक महिला को कार में जबरदस्ती कुछ लोग खींचते हुए अगवा कर के ले जाते हैं। तभी वहां कुछ लोग लड़की को बचाने के लिए कार के पीछे भागते हैं लेकिन गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वो पकड़ में नहीं आते हैं। यूज़र इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह भारत में हुई हाल की घटना है। जिसके लिए भाजपा सरकार पर तंज भी कसा जा रहा है।वायरल वीडियो इस कैप्शन के साथ है…

देखा #भाजपा का सुशासन महज पलक झपकते 49 सेकंड मे लड़की किडनैप कर ली जाती है

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट एल कॉमर्सियो नाम की एक वेबसाइट पर मिली। एल कॉमर्सियो लीमा में स्थित एक पेरूवियन अखबार है, जिसमें बताया गया कि 26 सितंबर, 2024 की रात को इक्वाडोर की राजधानी क्वितो में एक महिला का अपहरण किया गया। इलाके के कैमरों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह रिपोर्ट 28 सितंबर 2024 की है।

आगे हमें इससे जुड़ी एक और मीडिया रिपोर्ट इक्वाविसा नाम की एक वेबसाइट पर देखने को मिली। 27 सितंबर 2024 को प्रकाशित यह रिपोर्ट बताती है कि 26 सितंबर की रात को उत्तर-पश्चिमी क्वितो के लास कासास इलाके में एक महिला का अपहरण हुआ था। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को पुष्टि की कि पीड़िता को राजधानी के दक्षिण में चिलोगलो में छोड़ दिया गया था। वीडियो में दिखाया गया है कि शाम के 7:55 बज रहे हैं और एक आदमी बिना नंबर प्लेट वाली एक काली कार से उतरकर एक लड़की को फूलों का गुलदस्ता देता है। दोनों के बीच कुछ बातचीत के बाद, कार उनके पास आकर रुकती है। इसके बाद एक और आदमी कार से उतरता है फिर दोनों मिल कर जबरन लड़की को कार मैं बैठा लेते हैं।

हमें यहीं वीडियो Radio Pichincha नाम के एक एक्स अकाउंट पर भी मिला, जिसे 27 सितंबर, 2024 को अपलोड किया गया था। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार घटना को इक्वाडोर का ही बताया गया है।

एक अन्य रिपोर्ट के हवाले से पता चला कि मामले में पुलिस के अनुसार, महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था और उसे Chillogallo नाम की एक जगह पर छुड़ा लिया गया था। फिर महिला अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच गई।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, किडनैपिंग का वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि इक्वाडोर की राजधानी क्वितो का है। यह घटना 2024 की है हाल की भी नहीं है। इसलिए वायरल दावा भ्रामक साबित होता है।

Avatar

Title:एक पुरानी किडनैपिंग का वीडियो भारत की हालिया घटना के रूप में भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False