अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

False International

बुजुर्ग पत्नी से बदसलूकी कर रहे पति के जिस वीडियो को कर्नाटक का बताया जा रहा है, असल में वो बांग्लादेश की घटना है। वायरल दावा पूरी तरह फर्जी है…

इंटरनेट पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग आदमी एक महिला को घर से घसीटकर बाहर निकालता है और उस पर फावड़े से मिट्टी डालता है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, यह 65 साल का एक मुस्लिम शख्स है जो अपनी ही बहन से शादी करता है और बाद में अपनी बीमार और बूढ़ी पत्नी को जिंदा दफनाने की कोशिश करता है। वहीं वीडियो को कर्नाटक का बताया जा रहा है, जिसे इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

घटना कांग्रेस शासित कर्नाटक की ,,65 साल का बुड्ढा मुल्ला अपनी ठरक मिटाने अपनी 42 साल की अधेड़ बहन से निकाह किया फिर जो 62 साल की उसकी पहली बीवी थी जो बीमार बुड्ढी थी उसको मार मार के जिंदा ही दफनाने का कोशिश किया ,,महिला रो रो के चिल्ला भी रही थी सब वीडियो बनाने में मस्त थे कोई उसको बचाने नहीं गया ,,वाकई में ये इस्लाम का कांसेप्ट ही सिर्फ सेक्स पे टीका है बहन को पेलो फूफी को पेलो चाची को पेलो मौसी को पेलो खाला को पेलो कोई ना मिले तो बकरी को ही पेल दो..,,घटना का लाइव वीडियो देखिए

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो डेली जुगान्तर नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ मौजूद जानकारी के अनुसार, यह घटना बांग्लादेश की है।

मिली जानकारी की मदद से आगे खोज करते हुए और भी मीडिया रिपोर्ट मिली। इनमें द रिपोर्ट लाइव की न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार, यह घटना शेरपुर के श्रीबर्दी उपजिला की थी, जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी बीमार पत्नी को ज़िंदा दफ़नाने की कोशिश की थी। इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और वायरल हो गया। यह भी पता चला कि आरोपी, 70 साल का था, जिसका नाम खलीलुर रहमान था। 8 अगस्त को काकिलाकुरा संघ के खोशालपुर कनीपारा गाँव में उस शख्स ने अपने घर के आँगन में एक गड्ढा खोदा और अपनी 65 वर्षीय पत्नी मोशा खोरशेदा बेगम जो लंबे समय से बीमार थी, उसे दफ़नाने की कोशिश की।

इस घटना के वीडियो को यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं।

फिर हमें बांग्लादेशी न्यूज़ वेबसाइट प्रोथोम ओलो के हवाले से यह पता चला कि, श्रीबर्डी पुलिस स्टेशन के प्रभारी मोहम्मद अनवर ज़ाहिद ने मीडिया को बताया  था कि, वीडियो देखने के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया। मामला स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया गया। हालाँकि, लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीडीन्यूज़ 24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के शेरपुर जिले में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने (नाम) खलीलुर रहमान, ने अपनी 70 वर्षीय पैरालाइज्ड पत्नी खोशेदा बेगम को जिंदा दफनाने की कोशिश की, जिसका वीडियो शख्स के 19 वर्षीय पोते ने फेसबुक पर शेयर किया। खलीलुर अपनी पत्नी को घसीटकर पहले से खोदे गए गड्ढे में डाल रहा है और मिट्टी डालने की कोशिश कर रहा है, जबकि पीड़िता चीखकर मदद मांग रही है। रिपोर्ट में पड़ोसियों ने बताया कि खलीलुर लंबे समय से पत्नी की बीमारी और देखभाल की जिम्मेदारी से तनाव में था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी फरार हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

निष्कर्ष 

इस प्रकार से हमें मिले साक्ष्य यह स्पष्ट करते हैं कि, वायरल वीडियो में दिख रही घटना कर्नाटक नहीं बल्कि बांग्लादेश की है। वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स 80 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति खलीलुर रहमान है, जिसने आर्थिक तंगी के कारण लंबे वक़्त से अपनी 70 वर्षीय पैरालाइज्ड पत्नी खोशेदा बेगम को जिंदा दफनाने की कोशिश की थी। उसी समय के वीडियो को कर्नाटक का बता कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करने व उसे ‘जिन्दा दफनाने’ वाली घटना का बांग्लादेश का वीडियो कर्नाटक के नाम पर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: False