राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

Misleading Social

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर अपराधियों का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें चार घायल आदमियों को सड़क पर घिसट-घिसट कर आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इनके हाथों और पैरों में पट्टी बंधी हुई है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि   बिहार में पुलिस ने चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों की सड़क पर परेड निकाली।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- पटना पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा के हत्याकांड के आरोपी की स्थिति देखिए, बुरे काम का बुरा परिणाम

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो   के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन  हमें  एक यूट्यूब चैनल  मिला।30 जून 2025 को अपलोड इस वीडियो के डिसक्रिप्शन के मुताबिक ये राजस्थान के बानसूर इलाके का वीडियो है, जहां सुनील उर्फ  टुल्ली हत्याकांड के आरोपियों का जुलूस निकाला गया था। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें इसके बाद हमें इससे जुड़ी कुछ  और खबरें  मिलीं। जिसे यहां ,यहां और यहां पर देखा जा सकता है।

खबरों के मुताबिक 24 जून को बानसूर में अलवर बाईपास पर शराब ठेकेदार सुनील कुमार उर्फ टुल्ली की हत्या कर दी गई थी। कृष्ण पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील पर ताबड़तोड़ गोलियां चलवाई थीं। हत्या के एक घंटे बाद कृष्ण  पहलवान ने सोशल मीडिया पर आकर सुनील की हत्या  करने की बात भी कबूली थी। साथ ही, अपने अन्य दुश्मनों का भी ऐसा ही हश्र करने की धमकी दी थी। 

इसके बाद 27 जून 2025 को पुलिस इस मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने हरसौरा इलाके पहुंची। जब पुलिस ने इन लोगों को घेरा तो वो पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें चारों आरोपी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने इन घायल आरोपियों की बानसूर में ही परेड निकाली थी। SMG News Network में अपराधियों का पुलिस के साथ एक वीडियो शेयर किया गया है।

https://www.facebook.com/reel/1236130377965503

चंदन मिश्रा हत्याकांड-

बतादें कि बिहार के पटना में पारस अस्पताल के अंदर चंदन मिश्रा की हत्या करने वाले चारों आरोपी तो पुलिस के हत्‍थे चढ़ गए हैं और अब उनके सहयोगियों पर नकेल कसी जा रही है।मंगलवार को भोजपुर में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहिया इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों में मुठभेड़ हुई है।  इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी हुई है। एक अपराधी के हाथ और दूसरे के पैर में गोली लगी है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर पेश किया जा रहा है। ये राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले का वीडियो है, जहां जून 2025 में एक शराब ठेकेदार की हत्या के आरोपियों की परेड निकाली गई थी।

Avatar

Title:राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading