
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही है। वह लगातार सीमा से लगे इलाकों में भारी फायरिंग, ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही दिखाई दे रही है।वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान में लाहौर की जिन्नाह मार्किट रोड पर भारत का हमला।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- 72×76 हूर इंतजार कर रहे हैं,Pakistan Right Now आ गया स्वाद.. BSD वालों, और बताओ वीडियो लाहौर की जिन्नाह मार्किट रोड से ये हमारा Operation सुहागरात चल रहा
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें The Truth Lies नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 2 फरवरी 2025 को अपलोड किया गया है। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही का नहीं है।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- फिलाडेल्फिया विमान दुर्घटना के और फुटेज। #फिली #प्लेनक्रैश #ब्रेकिंग #एफवाईपी #शॉर्ट्स
इसके अलावा हमें 1 फरवरी 2025 को शेयर किया गया एक पुराना यूट्यूब शॉर्ट मिला। वीडियो के विवरण में बताया गया है कि इसमें दिखाया गया है कि फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , फिलाडेल्फिया विमान दुर्घटना के बाद हुई तबाही का एक पुराना वीडियो को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Title:फिलाडेल्फिया में विमान दुर्घटना का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
