2016 का सऊदी अरब का पुराना वीडियो गाजा में चल रहे संघर्ष से जोड़ कर वायरल…

Misleading Social

सोशल मीडिया पर भारी  मात्रा में हजारों बक्सों को ट्रकों से डंप करने का वीडियो शेयर किया जा रहा है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अरब से गाजावासियों के लिए आए राहत सामग्रियों को डंप किया जा रहा है। जबकि गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गाजा को आवंटित सहायता राफा, मिस्र में समाप्त हो गई है, और एक लैंडफिल में है !! जबकि गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं और अरब तब तक सहायता देने में असमर्थ हैं जब तक कि यह समाप्त न हो जाए!! कितनी शर्म की बात है। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें एक यूट्यूब चैनल पर मिला। 

वीडियो 16 नवंबर 2016 को प्रकाशित किया गया था।

जानकारी के अनुसार ये सऊदी अरब के अल-कासिम क्षेत्र में अधिकारियों को सड़े हुए चिकन की एक खेप को जब्त करने के बाद उसे फेंकने का वीडियो है। 

जांच में आगे हमें नवंबर 2016 में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिनमें इस वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किये गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार एक्सपायर्ड चिकन वाले इन बक्सों को 25 रेफ्रिजरेटेड ट्रकों से जब्त कर लिया गया था। 

सऊदी अरब के अल-कासिम क्षेत्र के सचिवालय की देखरेख में एक आधिकारिक ऑपरेशन में बुरैदाह शहर के कुछ इलाके में छापा मारा गया था। इस छापेमारी में एक्सपायर्ड चिकन के लगभग 80,000 पैकेट को जब्त कर नष्ट कर दिया गया।

वायरल वीडियो को लंबा वर्जन 17 नवंबर 2016 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो 2016 का है और इसमें सऊदी अरब के अधिकारियों द्वारा एक्सपायर्ड चिकन के पैकेट डंप किये गए थे। इसका गाजा में चल रहे संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है। 

Avatar

Title:2016 का सऊदी अरब का पुराना वीडियो गाजा में चल रहे संघर्ष से जोड़ कर वायरल…

Written By: Sarita Samal 

Result: Misleading