
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि, मीणा अपनी ही पार्टी के नेताओं यानी बीजेपी को भूखा भेड़ियां बता रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- किरोडी बाबा ने भाजपा के नेताओं को बताया भूखा भेडिया और भ्रष्टाचारी।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट के बारे में अलग अलग की-वर्डस के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो की एक क्लिप बीजेपी राजस्थान के यूट्यब चैनल पर मिला।
जिसके अनुसार ये एक बीजेपी कार्यक्रम का लाइव वीडियो है। जिसे 29 जून 2023 को अपलोड किया गया था। जानकारी के अनुसार वीडियो करीब 4 महीने पुराना है। और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे के दौरान का है।
वीडियो सुनने के बाद सामने आया कि किराड़ी लाल मीणा बीजेपी की सभा को संबोधित कर रहे थे।
चैनल के वीडियो में 1 घंटे 4 मिनट 50 सेकंड के फ्रेम से मीणा के भाषण को सुना जा सकता है।
जिसमें वह कहते हैं, “आपने गहलोत का भाषण सुना होगा कुछ दिन पहले, उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के नेता तो भूखे भेड़िया की तरह हैं, जब भी सत्ता में आते हैं, भ्रष्टाचार फैलाते हैं।” वह आगे कहते हैं कि ‘ “ जो राजस्थान के मुख्यमंत्री को इतना अहंकार हो जाए भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता ये पं. दीनदयाल उपाध्याय यहां पर हैं, मुखर्जी यहां पर हैं। जिन्होंने देश के लिए बलिदान कर दिया। उनको भूखा भेड़ियां कहकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा अपमान किया है। जिसका 2023 में बदला लेने का मौका आ गया है”। ‘
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। जिसमें साफ सुना जा सकता है कि यह भाषण का एक अंश है, जिसमें से एक हिस्से को अलग कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अब तक 124 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनमें सवाई माधोपुर से सांसद किरोड़ीलाल मीणा को टिकट दिया गया है। वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है, जिसके नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, सवाई माधोपुर से BJP प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा का अपनी ही पार्टी को भूखा भेड़ियां बोलने का वीडियो क्लिप झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। असल में वो इसमें अशोक गहलोत के बारे में बोल रहे थें।

Title:क्या BJP प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही पार्टी को भूखा भेड़ियां औऱ भ्रष्टाचारी कहा? नहीं वायरल वीडियो फेक है…
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading
