
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में बयान दिया था कि सनातन का सिर्फ विरोध ही नहीं ही नहीं करना चाहिए बल्कि उसे समाप्त ही कर देना चाहिए । इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक भीड़ का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि तमिलनाडु में गणेश उत्सव समारोह सनातन धर्म का प्रभाव किस तरह बढ़ रहा है।
वीडियो के साथ लिखा गया है – सनातन की तमिलनाडू में दहाड़ शुरू, ये है तमिलनाडू गणेश उत्सव l स्टॅलिन का डर का अंदाज लगाइए ” तमिलनाडु” ” IndiaAtAsianGames AIADMK ..माफ़ी_माँगों_राहुल_गांधी “BJP in TN” “स्वरा भास्कर” ” “Akshay Kumar”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर वीडियो में @rohiitt0.7′ लिखा देखा जा सकता है। हमने वायरल वीडियो को इस नाम के साथ अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरू किया।

परिणाम में हमें वायरल वीडियो रोहित माली नाम के एक शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। इस अकाउंट पर नौ सितंबर को वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है। साथ ही, कैप्शन में लिखा गया है , चिंचपोकली चा चिंतामणि 2023।

स्पष्टीकरण के लिए हमने रोहित माली से संपर्कि किया। उन्होंने हमें कहा कि वायरल वीडियो मुंबई के चिंचपोकली चा चिंतामणि पंडाल के गणपति विसर्जन का है।
चिंचपोकली चा चिंतामणि क्या है ?
दरअसल मुंबई के चिंचपोकली इलाके में दत्ताराम लाड मार्ग पर लगने वाला पंडाल ‘चिंचपोकली चा चिंतामणि’ नाम से मशहूर है। यहां लोग साल 1920 से गणपति की स्थापना कर रहे हैं। निम्न में 2023 में चिंचपोकली चा चिंतामणि पंडाल में सजी गणपति की मूर्ति देखें।।

मुंबई चा गणपति यूट्यूब चैनल में भी चिंचपोकली चा चिंतामणि पंडाल के गणपति विसर्जन का वीडियो प्रकाशित किया गया है। वीडियो के 3 मिनट 21 सेकंड में वायरल वीडियो में दिख रहे जगह को देखा जा सकता है।
हमने वायरल वीडियो के तस्वीर और मुंबई गणपति विसर्जन तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें साफ होता है कि वायरल वीडियो तामिलनाडु का नहीं मुंबई का है। वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग को असली वीडियो में देखा जा सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि तमिलनाडु में गणेश उत्सव में सनातन धर्म का प्रभाव दिखाने के दावे से वायरल वीडियो असल में मुंबई के चिंचपोकली चा चिंतामणि पंडाल के गणपति विसर्जन का है।

Title:मुंबई के गणपति विसर्जन का वीडियो तमिलनाडु में सनातन के असर के दावे से वायरल…..
Written By: Sarita SamalResult: False
