वायरल तस्वीरें एडिटेड है और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर नमाज़ की टोपी एडिट कर जोड़ा गया हैं।

नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को मुंबई में दाऊदी बोहरा समुदाय के शैक्षणिक संस्थान अलजामिया-तुस-सैफियाह के एक नए परिसर का उद्घाटन किया था। इस कार्यक्रम से संबंधित सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें को काफी तेजी से फैलाया जा रहा है। इन तस्वीरों में हम प्रधानमंत्री मोदी को नमाज़ वाली टोपी पहने देख सकते है। यूजर का दावा है कि मुंबई में बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित इस उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी नमाज़ वाली टोपी पहनकर आए थे। इस तस्वीर को प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए शेयर किया जा रहा है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “दोस्तों आज अंध भक्तों का कमल का फूल मस्जिद में खींल रहा है। धन्यवाद कहूं मोदी जी आपका जो आप चुपके-चुपके मस्जिद मस्जिद चलते हो।”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल तस्वीरों को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें पता चला कि वायरल हो रही तस्वीरें एडिटेड है। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दिन सिर पर नमाज़ की टोपी नहीं पहने थे।
पहली तस्वीर हमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 10 फरवरी 2023 को मिला। इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा गया है कि “मुंबई के अंधेरी मरोल में अल्जामिया-तुस-सफिया अरबी शिक्षण संस्थान का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।”
दूसरी तस्वीर हमें पीएम मोदी के आधिकारिक हैंडल पर मिली, जहां उन्हें सिर पर कोई नमाज़ टोपी पहने हुए नहीं देखा जा सकता है। तस्वीर को 10 फरवरी को इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया गया था कि, “मुंबई में अलजामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर के उद्घाटन को चिह्नित करने के लिए कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसन्नता हुई। दाऊदी बोहरा”।
नीचे आप वायरल हो रहे तस्वीरें और मूल तस्वीरों की तुलना देख सकते है । तुलनात्मक तस्वीर से ये स्पष्ट होता है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर नमाज़ की टोपी एडिट कर जोड़ा गया था। वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है जिसको प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के लिए शेयर किया जा रहा है।


मुंबई में अलजामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं यहां न तो पीएम के तौर पर हूं और न ही सीएम के तौर पर। मेरे पास जो सौभाग्य है, वह शायद बहुत कम लोगों को मिला है। मैं इस परिवार से चार पीढ़ियों से जुड़ा हुआ हूं। सभी चार पीढ़ियां मेरे घर आ चुकी हैं।”
इस कार्यक्रम को PMO इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया था जिसे आप नीचे देख सकते है। इस पुरे वीडियो में आप कही भी प्रधानमंत्री मोदी को नमाज़ की टोपी पहने हुए नहीं देख सकते है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीरों को एडिटेड पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एडिटेड तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस गलत दावे से प्रसारित किया जा रहा है कि मुंबई में बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित एक उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने नमाज़ की टोपी पहनी थी।

Title:बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी नमाज़ की टोपी नहीं पहने थे।
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Altered
