
लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लंगूर को पीटने वाला व्यक्ति मुसलमान है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सच बताओ, सौगंध राम की देते है, कौन कौन इस विडियो को देश भर में फैलाएगा ताकि ये हरामी जिहादी दरिंदे को सजा मिले ?
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया के चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 17 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है।
खबर के अनुसार घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले के रिसोड शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुरहा गांव की है। यहां पर बंदर को पीटते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना का मुख्य आरोपी पवन बांगड़ है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें वायरल घटना के बारे में कई खबरें मिलीं। 21 दिसंबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो महाराष्ट्र के वाशिम जिले की रिसोद तहसील का है। पवन बांगर नाम के एक 23 साल के आदमी और उसके दो नाबालिग दोस्तों ने एक लंगूर को पकड़ लिया था। ये लंगूर, बांगर के एक खेत में घुस आया था। पवन ने लंगूर को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।
इस घटना का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया था जिसमें पवन जमीन पर पड़े लंगूर को डंडे से मारता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो से सम्बंधित रिपोर्ट को यहां,यहां और यहां पर देखें। सभी में यही लिखा है कि लंगूर को मारने वाला आदमी पवन बांगर ही था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , सात साल पुरानी घटना को हाल का बताकर फेक सांप्रदायिक रंग दे कर शेयर किया जा रहा है। घटना 2017 की है जब महाराष्ट्र के वाशिम में पवन बांगर नाम के आदमी ने एक लंगूर को मार डाला था। तब पवन और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यह हाल की घटना नहीं है।

Title:पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….
Written By: Sarita SamalResult: False
