False

शाहरुख खान की फिल्मों के बहिष्कार वाला योगी आदित्यनाथ का पुराना बयान भ्रामक तरीके से वायरल…

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक  वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिनेता शाहरुख खान की तुलना आतंकी हाफिज सईद से करते नजर आ रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव से जोड़ते हुए यूजर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहें हैं कि योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शाहरुख खान की फिल्में न देखने की अपील की है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- शाहरुख खान की मूवी ना देखने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री परम पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी का दो टूक संदेश।जो मेरे देश का नहीं, वो मेरे किसी काम का नहीं हर देश विरोधी का अपने स्तर पर बहिष्कार किया जाना चाहिए

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

 पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में हमें योगी आदित्यनाथ का वायरल वीडियो एएनआई न्यूज एजेंसी के यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो ANI के यूट्यूब चैनल पर 4 नवंबर 2015 को अपलोड हुआ था। दरअसल योगी आदित्यनाथ शाहरुख खान के एक बयान को लेकर जवाब दे रहे थे।

चैनल में प्रकाशित वीडियो में योगी आदित्यनाथ ने कहा- सेक्युलरिज्म के नाम पर वामपंथी विचार धारा के लोग भारत विरोधी स्वर उठा रहे हैं। इसमें शाहरुख खान भी शामिल हैं। दुनिया का सबसे सहिष्णु समाज हिंदू समाज है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने की साजिश है। रिपोर्टर ने आगे योगी से पूछा- पाक आतंकी और मुंबई बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी हाफिज सईद ने कहा है कि शाहरुख खान या कोई कलाकार भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो वह पाकिस्तान आ सकते हैं। 

 इसके जवाब में योगी ने कहा- यह लोग बखूबी जाएं। हम भी इसका स्वागत करेंगे। योगी ने आगे कहा- शाहरुख खान की भाषा में और हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है।

 शाहरुख खान के कौन से बयान पर बोले योगी. . 

असल में शाहरुख खान ने अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है। तब देश में इसको लेकर कलाकारों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार लौटने का भी दौर चला था, जिस पर शाहरुख खान ने कहा था कि पुरस्कार लौटाने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए। इस बयान के बाद उन्हें भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के  हमने पाया कि , वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है। यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2015 का है। तब योगी आदित्यनाथ यूपी के गोरखपुर से सांसद थें। वह 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री चुने गए थे। वीडियो का देश में चल रहे हालिया स्थिती से कोई संबंध नहीं है।

Title:शाहरुख खान की फिल्मों के बहिष्कार वाला योगी आदित्यनाथ का पुराना बयान भ्रामक तरीके से वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

ढाका में एक बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की पिटाई का वीडियो पश्चिम बंगाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

यह वीडियो पश्चिम बंगाल से नहीं बल्कि बांग्लादेश की घटना का है, जब एक सैन्यकर्मी…

10 hours ago

कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर  का नहीं है ये डांस वीडियो, दावा फर्जी..

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश…

11 hours ago

अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

अमेरिका के इलिनॉय में एक स्टोर के बाहर एक महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित…

11 hours ago

कन्हैया का वायरल वीडियो दो साल पुराना, राहुल गांधी को लेकर नहीं कही थी यह बात….

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

2 days ago

अकबरुद्दीन ओवैसी के साल 2012 में हुई एक जनसभा का वीडियो हालिया घटनाक्रम से जोड़ कर वायरल…

अकबरुद्दीन ओवैसी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है, वीडियो साल…

3 days ago

राहुल गांधी ने जगन्नाथ रथयात्रा को नहीं बताया ड्रामा,  अधूरा वीडियो गलत दावे से वायरल…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से  शेयर किया जा…

5 days ago