१ अप्रैल २०१९ को नूर खान नामक एक फेसबुक यूजर ने “वोट फॉर एआईएम्आईएम्” नामक एक फेसबुक ग्रुप पर एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि #दलित भाईयो के हाथ का #पानी नहीं पी सकते, लेकिन #गाय का #मूत्र जरुर पीऐगें..!! #जय_भगवा” | तस्वीर में हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोमूत्र पीते हुए देख सकते है व एक गाय को भी देखा जा सकता है | यह तस्वीर २०१७ में भी काफ़ी वायरल किया गया था | इस तस्वीर को २०१९ में फिर से साझा किया जा रहा है | फैक्ट चेक किये जाने तक इस तस्वीर को लगभग १७०० प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थी |
देश में आम चुनाव चल रहे है | जिस वजह से इस तरह की पोस्ट काफी वायरल की जा रही है | आजकल ऐसे काफ़ी पोस्ट दिखते है जहाँ तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाती है | इसीलिए हमने इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि..
जांच की शुरुवात हमने उपरोक्त तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम में हमें यही तस्वीर अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा होते हुए मिली | परिणाम में हमें कुछ ट्विटर के लिंक भी मिले | लिंक पर क्लिक करने से वह हमें कृष्णा नामक एक ट्विटर यूजर के अकाउंट पर लेकर जाता है | ३ अप्रैल २०१७ को कृष्णा द्वारा की गई ट्वीट में हम योगी आदित्यनाथ को एक हाथ पंप के माध्यम से पानी पीते हुए देख सकते है | ट्वीट के शीर्षक में लिखा गया है कि “ये हमारे मुख्यमंत्री योगी जी”|
२१ अप्रैल २०१७ को रुस्तोम राजपूत नामक एक ट्विटर यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट किया |
ट्वीट में प्रकाशित की गयी तस्वीर की अगर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर से तुलना की जाए तो हमें अंतर साफ़ नज़र आता है | मूल तस्वीर में हम योगी आदित्यनाथ को हाथ पंप के माध्यम से पानी पीते हुए देख सकते है | मूल तस्वीर के ऊपर गाय की तस्वीर फोटोशोप का इस्तेमाल कर जोड़ा गया है |
यह तस्वीर इतनी वायरल की गई थी कि २०१७ में यह बात उत्तर प्रदेश पुलिस की नज़र में आई थी | १२ जून २०१७ को यूपी पुलिस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उन्होंने ट्वीट करके यह बताया था कि उन्होंने इस बात को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है व आगे की तफ्तीश चालू है |
निष्कर्ष: संशोधन के पश्चात हमने उपरोक्त तस्वीर को गलत पाया | मूल तस्वीर के साथ फोटोशोप का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की गई है | मूल तस्वीर में योगी आदित्यनाथ हाथ पंप के माध्यम से पानी पी रहे है और दावें अनुसार गोमूत्र नहीं पी रहे है |
Title:योगी आदित्यनाथ के गोमूत्र पीने वाली तस्वीर का सत्य?
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…