
सोशल मीडिया पर एक पुलिस थाने के सामने अजीबोगरीब डांस कर रही एक महिला के वीडियो को वायरल किया जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक महिला जमानत मिलने पर इतनी खुश हुई कि थाने के सामने ही नागिन डांस करने लगी। वीडियो को सच मानकर कई यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं।
पोस्ट के साथ कैप्शन में यह लिखा गया है….
उत्तरप्रदेश में कोतवाली थाने से जमानत मिलने पर महिला ने थाने के बाहर पुलिस के सामने किया नागिन डांस वीडियो वायरल हुआ….
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने देखा कि वायरल वीडियो में कई लोग बड़े-बड़े कैमरे और माइक लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे कैमरे और माइक अमूमन फिल्मों की शूटिंग में इस्तेमाल होते हैं। इससे लगता है यह किसी फिल्म की शूटिंग का वीडियो है।
इससे संकेत ले कर पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक्टर सुशांत सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखा। उन्होंने ये वीडियो 12 सितंबर को पोस्ट किया था।
पोस्ट में लिखा था, “छाया मैम, ममता की सास मोड में आ गईं और अचानक, उनके अंदर की नागिन बाहर आ गई.” कैप्शन में सुशांत ने ‘एक चतुर नार’ नाम की फिल्म का जिक्र किया है जो हाल ही में रिलीज हुई थी।

मेरी गो राउंड स्टूडियो’ ने भी 12 सितंबर को ये वीडियो शेयर किया था और अभिनेत्री छाया कदम को टैग किया था।
यहां वीडियो के अंत में एक तस्वीर आती है जिस पर ‘एक चतुर नार’ फिल्म का नाम और ‘ममता की सास’ लिखा है। छाया कदम इससे पहले फिल्म लापता लेडीज में नजर आई थीं।

आगे सर्च करते हुए हमने फिल्म के बारे में पता किया। यह ज्ञात हुआ कि दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश की डार्क कॉमेडी फिल्म एक चतुर नार 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला हैं। इसमें सुशांत सिंह और छाया कदम ने भी काम किया है।
फिल्म की मुख्य अभिनेत्री दिव्या खोसला ने इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था, जिससे पता लगता है कि फिल्म में उनके किरदार का ही नाम ममता है। यानी छाया कदम ने फिल्म में दिव्या खोसला की सास की भूमिका निभाई है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो ‘एक चतुर नार’ फिल्म की शूटिंग का है। जिसका जमानत या किसी वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है।
Title:जमानत मिलने पर यूपी के थाने में महिला का नागिन डांस? नहीं,वीडियो फिल्म शूटिंग का है …
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


