False

अतीक अहमद की हत्या के बाद शाइस्ता की तरफ से कोई धमकी नहीं दी गयी है , वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है।

वायरल वीडियो दिसंबर 2021 का है। जब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कानपुर में एआईएमआईएम की एक जनसभा में शाइस्‍ता ने रैली को संबोधित किया था। यह वीडियो उसी जनसभा का है।

पहले बेटे असद का एनकाउंटर फिर पति अतीक और देवर अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद शाइस्ता परवीन के जनाजे में आने की चर्चाएं तो बहुत हुईं लेकिन वो नहीं पहुंची। पुलिस अब अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता की तेजी से तलाश कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बुर्का  पहने एक महिला लोगों को संबोधित करती हुई दिख रही है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि असद का एनकाउंटर फिर अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद शाइस्‍ता परवीन ने धमकी दी है।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है- पुलिस के तगड़े एक्शन के बीच योगी पर शाइस्ता परवीन का ये स्पीच जरूर सुनना चाहिए। सब हैरान।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो को अच्छे से देखने पर हमें वीडियो में एआईएमआईएम के ओवैसी की मौजूदगी दिखाई दी। वहीं वीडियो में महिला बीजेपी अखिलेश यादव को बुरा बताते हुए एआईएमआईएम के ओवैसी की तारीफ करने के साथ उनको नेता बनाने की बात कह रही है। 

पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोई धमकी दी थी या नहीं, यह जानने के लिए हमने गूगल सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल पोस्ट की पुष्टि हो सके।

इन सबको ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर अलग अलग कीवर्डस का इस्तमाल कर वायरल वीडियो के मूल वीडियो को ढूढ ने की कोशिश की। परिणाम में हमें आजमी मुशायरा मीडिया के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को एक साल पहले यानी 13 दिसम्बर 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो में मंच की साज-सज्‍जा वायरल वीडियो के मंच से मिलती-जुलती है। 

इसमें अतीक के बेटे को भी देखा जा सकता है।

यहां पर पूरा वीडियो देखें। वीडियो 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले का है। वीडियो के टाइटल में लिखा है है, ‘शेरे पूर्वांचल का पैग़ाम कानपुर की अवाम के नाम/ अतीक अहमद/असदुद्दीन ओवैसी/यूपी इलेक्शन/कानपुर आइआइएम’। इसमें 5.28 मिनट के बाद वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है।

वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को यह कहते सुना जा सकता है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली और उनकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन कार्यक्रम में मौजूद हैं। इस समय अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में हैं। उन्‍होंने एक पैगाम भेजा है, जिसे शाइस्‍ता परवीन पढ़कर सुनाएंगी।

इस वायरल वीडियो को ऑल इंडिया मजलिस -ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर 2021 को एक वीडियो अपलोड किया गया है। यहां पर लिकं देखें। 

 

आगे हमें इस कार्यक्रम से सम्बंधित खबर जी न्यूज में प्रकाशित मिली । 12 दिसम्बर 2021 को प्रकाशित इस खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉर्ट्स को थंबनेल में इस्तामल किया गया है।  

खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी में सियासी जमीन ढूंढ रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने 12 दिसम्बर 2021 को कानपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था।

 शाइस्ता परवीन ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था  कि मुलायम सिंह के कहने पर अतीक कानपुर चुनाव लड़ने आए थे, अखिलेश यादव ने उनका टिकट काट दिया।  अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के ऊपर मुकदमे लगवाए उन्हें जेल भिजवाया।

हमें मिली जानकारी से यह साफ है कि पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन का यह वायरल वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 का है। हाल फिलहाल से वीडियो का कोइ संबंध नहीं है। 

अतीक अहमद की पत्नी की तलाश में यूपी पुलिस- 

अतीक की पत्नी शाइस्‍ता परवीन की तलाश में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार दिन भर प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक ताबड़तोड़ दबिश दी गई। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की आखिरी लोकेशन कौशांबी में पाई गई है। बता दें कि शाइस्ता के साथ कई और महिलाएं भी मौजूद हैं.

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया शाइस्‍ता परवीन का यह वायरल वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2021 का है। जिसका हाल फिलहाल की घटना से कोई संबंध नहीं है। 

Title:अतीक अहमद की हत्या के बाद शाइस्ता की तरफ से कोई धमकी नहीं दी गयी है , वायरल वीडियो फ़र्ज़ी है।

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago