False

WhatsApp आपको २५ लाख रुपये नही दे रहा है !

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो काफी तेजी से फैलाया जा रहा है जिसके माध्यम से दावा किया जा रहा है कि ऑडियो में बात कर रहा व्यक्ति दिल्ली से WhatsApp के हेड ऑफिस से बात कर रहा है, यह व्यक्ति दावा करता है कि यूजर को WhatsApp के तरफ से २५ लाख की लोटरी लगी है, इस ऑडियो क्लिप में वह यह भी बताता है कि किस तरह इस यूजर ने इस लोटरी को जीता है, वक्ता के अनुसार WhatsApp की तरफ से एक अन्तराष्ट्रीय लकी ड्रौ का आयोजन किया गया था जिसमे भारत, नेपाल, दुबई, सुडान और सऊदी अरब के WhatsApp उपयोगकर्ताओं के नंबरों में से एक नंबर (यूजर) को यह २५ लाख की लोटरी के लिए चयननित किया है | यह पैसा अभी मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा किया गया है और इस मैसेज के साथ दिए हुए नंबर पर कॉल करने पर बैंक मेनेजर से बात की जा सकती है, जो हमें इस लोटरी के पैसे को प्राप्त करने के बारे में अधिक जानकारी देंगे | साथ ही यह WhatsApp का कथित कर्मचारी इस बात को काफी स्पष्ट रूप से कहता है कि दिए गये बैंक मेनेजर के नंबर को सिर्फ WhatsApp कॉल करना है क्योंकि यह लोटरी WhatsApp की तरफ से है | साथ ही एक लोटरी नंबर- ८९९७ दिया गया है जिसे बैंक मेनेजर को देने के लिए कहा गया है |

फैक्ट क्रेसेंडो ने इस ऑडियो की जाँच कर पाया है कि यह ऑडियो फर्जी है और इसके माध्यम से किये गये दावे गलत है |

आर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरुवात हमने ऑडियो के साथ साझा किये गये स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक मेनेजर के नंबर को कॉल करने से किया परंतु यह नंबर बंद था | इस नंबर को ट्रूकॉलर ऐप पर ढूँढने से हमने पाया कि यह नंबर उत्तर प्रदेश में रहने वाले राणा परताप का है, और इस नंबर को ट्रूकॉलर ऐप पर स्पैम रिपोर्ट किया गया है |

तद्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने WhatsApp Inc से संपर्क किया जिन्होंने हमें बताया कि 

यह मैसेज और ऑडियो फर्जी है और व्हाट्सएप केवल अपने ग्राहकों को प्रतिक्रिया देता है |”

इसके आलावा हमें WhatsApp की वेबसाइट पर WhatsApp पर चलने वालें फर्जी दावों को लेकर एक ऑनलाइन गाइड मिली, जिसमे WhatsApp ने आधिकारिक रूप में लिखा है कि 

अनधिकृत तृतीय पक्षों के अनचाहे संदेश कई रूपों में आते हैं, जैसे कि स्पैम, होक्स और फ़िशिंग संदेश। इन सभी प्रकार के संदेशों को बड़े पैमाने पर अनधिकृत तृतीय पक्षों से अनचाहे संदेशों के रूप में परिभाषित किया जाता है जो आपको धोखा देने और एक निश्चित तरीके से कार्य करने के लिए संकेत देते हैं |

यदि आप व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से प्राप्त किसी संदेश का वर्णन करते हैं, तो आप एक भ्रामक योजना का लक्ष्य/शिकार हो सकते हैं:

1. प्रेषक व्हाट्सएप से संबद्ध होने का दावा करता है |

2. मैसेज कंटेंट में संदेश को फॉरवर्ड करने के लिए निर्देश शामिल हैं |

3. संदेश का दावा है कि यदि आप संदेश को फॉरवर्ड करते हैं तो आप दंड से बच सकते हैं |

4. मैसेज कंटेंट में व्हाट्सएप या किसी अन्य व्यक्ति से इनाम या उपहार शामिल होने का दावा करता है |

इस पुरे लेख को आप WhatsApp की वेबसाइट पर पढ़ सकते है |

व्हाट्सएप यह भी सलाह देता है कि उपयोगकर्ता प्रेषक को ब्लॉक करें, संदेश की अवहेलना करें और ऐसी स्थितियों में इसे डिलीट कर दें | इसके अलावा, यह स्पष्ट है कि ऐसे फर्जी मैसेज में इस्तेमाल किये गये ईमेल एड्रेस अक्सर गलत और आधिकारिक नही होतें है | इसे सिर्फ इस फर्जी मैसेज को विश्वसनीय दिखने के उद्देश्य से बनाया जाता है | WhatsApp उपयोगकर्ता व्हाट्सएप पर सुरक्षित रहने के संबंध में व्हाट्सएप की अतिरिक्त सलाह को यहाँ पढ़ सकते हैं |

ऐसी ही एक संदेश श्री लंका में भी काफी वायरल हुआ था जिसके माध्यम से लोटरी जीतने का दावा करते हुए एक ईमेल एड्रेस साझा किया गया था जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता जीते हुए पैसे प्राप्त कर सकते है | फैक्ट क्रेसेंडो श्री लंका ने इस फर्जी मैसेज का खंडन किया है जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त मैसेज को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो फर्जो है और WhatsApp द्वारा ऐसी कोई लोटरी या लकी ड्रौ का आयोजन नही किया गया है | 

Title:WhatsApp आपको २५ लाख रुपये नही दे रहा है !

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

13 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

13 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago