Political

क्या मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के बीच हुई झड़प? नहीं वीडियो ओड़िशा का है…..

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर  प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से किया जा रहा है। वहीं पीएम मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेताओं के साथ कुछ लोग लड़ाई करते नजर आ रहे है। वायरल वीडियो 45 सेकेंड का है। वीडियो में भारतीय जनता पार्टी का झंडा भी दिखाई दे रहा है। झगड़े के दौरान कुछ लोग बीच बचाव करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश में हुए भारतीय जनता पार्टी के एक चुनावी रोड शो का है। इस रोड शो के दौरान भाजपा नेता आपस में ही लड़ाई करने लगे।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ये विडियो मध्य प्रदेश का है जहाँ बीजेपी का नेता आपस में भिड़ गए।देखिए फ़ैसला भी “आन द स्पाट” होते हुए।

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अच्छी तरह से सुना तो हमें वीडियो में उड़िया भाषा सुनाई दे रहा था। जिससे ये लग रहा था कि वायरल वीडियो ओडिशा का है।

आगे हमने वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट्स को गूगल में रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो की खबर हमें ओडिशा टीवी न्यूज में प्रकाशित हुआ मिला। इस खबर में वायरल वीडियो का दृश्य मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार ये वीडियो ओडिशा के बालांगीर का है, जहां भाजपा नेता आपस में भिड़ गए। 

जांच में आगे हमें ओडिशा रिपोर्टर यूट्यूब चैनल में वायरल वीडियो की खबर मिली।  9 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार , ओडिशा भाजपा ने बालांगीर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समल भी मौजूद थे।

 कार्यक्रम के दौरान ही स्थानीय भाजपा नेता गोपाल पाणिग्रही और उनके समर्थकों एवं पूर्व में भाजपा प्रत्याशी रहे अनंत दास और उनके समर्थकों के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान अनंत दास के कपड़े भी फट गए। 

हालांकि, बीजेपी नेता गोपाल जी पाणिग्रही ने इसका विरोध किया। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और गोपाल जी के समर्थकों ने कथित तौर पर अनंत दास की पिटाई की और उनकी शर्ट फाड़ दी।

आगे पड़ताल में हमें वायरल वीडियो से जुड़े अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी मिले। जिसमें जानकारी दी गई है कि 9 अक्टूबर को बालांगीर में बीजेपी पार्टी की तरफ से रोड शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समल और भाजपा सांसद संगीता सिंह देव मौजूद थे। रोड शो के बीच में अनंत दास और उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किए जाने को लेकर यह विवाद हो गया था। 

वहीं कनक न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट में मनमोहन सामल ने बीजेपी रैली में हुए इस मारपीट को लेकर के बीजेडी नेता बलराम सिंह यादव पर इल्जाम लगाया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, भाजपा नेताओं के बीच हुई मारपीट का ये वायरल वीडियो मध्यप्रदेश का नहीं, बल्कि ओडिशा के बालांगीर का है। 

Title: क्या मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के बीच हुई झड़प? नहीं वीडियो ओड़िशा का है…..

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

3 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

3 days ago