Political

क्या पीएम् मोदी ने विश्व कप ट्रॉफी सौंपने के बाद पैट कमिंस को नजरअंदाज किया ?

पीएम मोदी द्वारा पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपने के बाद नजरअंदाज किए जाने के दावे से वायरल वीडियो फेक है।

बीते रविवार को अहमदाबाद में हुए 2023 ICC विश्व कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया से उस हार का सामना करना पड़ा जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जहां फाइनल मैच में मिली हार के बाद करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों को गहरा धक्का लगा तो वहीं हार के बाद भारतीय क्रिकेटर भी ग़मगीन नज़र आए। वहीं  पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने मिल कर विश्व कप की ट्रॉफी पैट कमिंस को सौंपी जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसी सन्दर्भ में एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस 2023 ICC विश्व कप की ट्रॉफी लिए खड़े हैं और पीएम मोदी उधर से दूसरी ओर जाते दिख रहे हैं। पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी जा रहे हैं। यूज़र ने वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया कि पीएम मोदी ने पैट कमिंस को विश्व कप ट्रॉफी सौंपने के बाद नजरअंदाज किया जिसके कारण भारत की मेजबानी पर सवाल उठने लगे। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि

भारत ने खुद को सबसे अपमानजनक मेजबान साबित किया!…

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की खोज के लिए कीवर्ड्स का उपयोग किया जिसके परिणाम में हमें एएनआई द्वारा कई तस्वीरें साझा की हुई मिली। जिन्हें उनकी तरफ से  आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर देखा जा सकता है। यहां पर समारोह की तस्वीरों में पीएम मोदी को ट्रॉफी सौंपने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का अभिवादन करते हुए दिखाया गया है।

खोज के दौरान हमने एक समाचार रिपोर्ट को news.com.au में प्रकाशित देखा जिसके अनुसार मुकाबले में मिली हार के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से हाथ मिलाने के बाद मैदान छोड़ दिया और पैट कमिंस को ट्रॉफी उठाता हुआ नहीं देख सके। फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान द्वारा दोनों नेताओं से ट्रॉफी प्राप्त करने के तुरंत बाद वो अकेले ही खड़े रह गए क्योंकि वो स्टेज अपने साथियों के उनके साथ आने का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बैकग्राउंड में आतिशबाजी चल रही थी। और उन्हें  इंतजार करना पड़ा क्योंकि राजनेताओं ने मंच से बाहर ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया था। 

इसके बाद हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो के बीच की तुलना की। जिसमें दिखाई देता है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ट्रॉफी लेकर अपने बाकि साथियों का इंतज़ार करते हुए उनकी तरफ देख रहे होते हैं। इस बीच दोनों नेता अन्य खिलाडियों से मिलते नज़र आते हैं।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जाँच से यह स्पष्ट होता है कि एक क्लिप किए वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 2023 विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को नजरअंदाज किया। असल में विश्व कप ट्रॉफी सौंपने के बाद पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद वो अन्य खिलाडियों से भी मिलते नज़र आते हैं।

Title:क्या पीएम् मोदी ने विश्व कप ट्रॉफी सौंपने के बाद पैट कमिंस को नजरअंदाज किया ?

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

8 hours ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

9 hours ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

1 day ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago