International

क्या मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को उनके ही देश की संसद में पीटा गया?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों के बीच जमकर हाथापाई होती दिख रही है।  वहीं एक आदमी, दूसरे को जमीन पर पटक कर उसे दबोचे हुए हैं। वायरल वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की उन्हीं के देश की संसद में पिटाई हो गई। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- आज मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुझ्झू की संसद मे कुटाई हो गई। हिन्दूओं से नफ़रत करना और भारत के बहिष्कार के कारण मालदीव की अर्थव्यवस्था डगमगा गई हैं। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग कीवर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें ये स्पष्ट हो कि इस हाथापाई में राष्ट्रपति मुइज्जू की भी पिटाई हुई है। अगर ऐसा वाकई हुआ होता तो ये एक बहुत बड़ी खबर बनती और इससे संबंधित जानकारी इंटरनेट पर मौजूद होती। लेकिन हमें एसी कोई खबर नहीं मिली। 

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लिया। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें बीबीसी न्यूज में मिली । प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को  इस्तेमाल किया गया है। 29 जनवरी 2024 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार 28 जनवरी को मालदीव की संसद में झड़प राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के मंत्रिमंडल में चार सदस्यों को मंज़ूरी देने की बात पर शुरू हुई। 

लेकिन इसमें राष्ट्रपति मुइज्जू शामिल नहीं थे। ये लड़ाई मुइज्जू सरकार के समर्थकों और विपक्षी सांसदों के बीच हुई थी। 

एनडीटीवी इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार मालदीव का सत्ताधारी गठबंधन, कैबिनेट में चार नए सदस्यों को लाना चाहता था। मगर वहां के मुख्य विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने वोटिंग से पहले इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

इसके बाद सांसदों के बीच झड़प हो गई। इस के दौरान कांदिथीमू से सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम शहीम और केंदीकुलहुधू से सांसद अहमद ईसा भिड़ गए। शहीम को सिर पर चोट भी आई और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा।  

इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है। लेकिन कहीं पर भी राष्ट्रपति मुइज्जू शामिल होने की खबर नहीं है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की पिटाई होने का दावा फर्जी है। ये हाथापाई 28 जनवरी को मालदीव की संसद में ही हुई थी।

Title:क्या मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को उनके ही देश की संसद में पीटा गया?

Written By: Saritadevi Samal

Result: False

Recent Posts

एक फिल्म की शूटिंग का वीडियो झारखंड में महिला के साथ दुष्कर्म के झूठे दावे से वायरल..

सोशल मीडिया पर एक  वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता…

3 days ago

बांग्लादेश में एक मुस्लिम शख्स की दाढ़ी पकड़कर पिटाई की घटना का वीडियो भारत का बताकर वायरल…

वायरल वीडियो बांग्लादेश के मानिकगंज जिले की है, जब एक मुस्लिम आदमी ने एक अन्य…

3 days ago

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

4 days ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

5 days ago