Altered

एक्स-रे मतलब जाति जनगणना वाला राहुल गांधी का ये बयान एडिटेड है।

राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को देश का एक्स-रे बताया था, ताकि किस जाति के पास कितना धन व संसाधन है, इसकी स्थिति को जान सके। उसी वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है।

इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आगे बढ़ रही है। जिसमें वो देश में चल रहे तमाम मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर आक्रामक हमले कर रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान दिए जाने वाले भाषण में वो जाति जनगणना का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं। इसी क्रम में उनका 13 सेकंड का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है। वीडियो में राहुल गांधी यह बोल रहे हैं कि आज सिक्योरिटी वाले का पैर गाड़ी के नीचे आ गया, हमने कहा एक्स-रे करवाओ, एक्स-रे मतलब जाति जनगणना। वीडियो को यूज़र इस दावे से साझा कर रहे हैं कि उन्होंने हाल ही में अपनी एक सभा के दौरान ऐसा बयान दिया है। साथ ही उनका मज़ाक भी बनाया जा रहा है। वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

X-Ray मतलब जाती जनगणना, ये 400 पार करवा के ही मानेगा।

ट्विटर पोस्ट ।  आर्काइव पोस्ट

हमने इस वीडियो को फेसबुक पर भी व्यापक तौर से प्रचारित देखा। 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की खोज के लिए गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स का उपयोग किया। 19 फरवरी को एनडीटीवी की वेबसाइट पर हमें एक रिपोर्ट मिली। जिसमें यह लिखा था कि राहुल गांधी ने प्रयागराज में यात्रा के दौरान कहा कि जाति जनगणना देश का एक्स-रे है, इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 

राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प्रयागराज में एक सभा को संबोधित कर रहे थें। यही पर उन्होंने देश में जाति जनगणना पर अपनी बात कही और कहा कि आपका (युवाओं) का हथियार है, और आपको पता लगाना है कि आपकी आबादी कितनी है, और दूसरे नंबर पर पता लगाना है कि देश के धन पर आपकी कितनी हिस्सेदारी है। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि देश में 73 प्रतिशत जातियों के पास कितना धन है? जाति जनगणना देश का एक्सरे है। इससे सब पता लग जाएगा तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की खोज को आगे बढ़ाया। जहां पर हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर अमेठी में राहुल गांधी के दिए हुए भाषण का पूरा वीडियो मिला। जिसे 19 फरवरी को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में हम 16वें मिनट से राहुल को जाति जनगणना के मसले पर बोलते हुए देख सकते हैं। वो यह कह रहे हैं कि मैंने कहा कि सबकी गिनती करनी है।  इस देश में गरीब जनरल कास्ट के कितने लोग हैं। उनके हाथों में कितना दम है, इस देश में पिछड़े लोग कितने हैं, कौन सी जातियां हैं, उनके पास कितना धन है, आदिवासियों और दलितों के पास कितना धन है। मतलब जाति जनगणना जैसे किसी को चोट लगती है तो सबसे पहला काम, आज हमारे एक सिक्यॉरिटी का पैर गाड़ी के नीचे आ गया। हमने पहला काम कहा कि भइया जाकर एक्स-रे कराओ। एक्स-रे का मतलब जाति जनगणना। यानी इसी वीडियो से भाषण के एक छोटा से हिस्से को लेकर वायरल किया है। 

निम्न में वीडियो देखें। 

इसके बाद हमने यह देखा कि मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर प्रकाशित है कि, उन्होंने हर बार जाति जनगणना को देश के लिए एक्स-रे बताया था। हमें इंडियन एक्सप्रेस की 16 फरवरी में एक रिपोर्ट मिली। जिसमें उन्होंने औरंगाबाद की एक रैली में जाति जनगणना को सोशल एक्स-रे बताया। 

वहीं 21 नवंबर 2023 में द हिंदू की वेबसाइट पर मिली रिपोर्ट से पता चलता है कि राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए देश का एक्स-रे बताया था। 

इसके अलावा हमें 10 अक्टूबर 2023 को इंडिया टुडे की तरफ से एक और रिपोर्ट प्रकाशित मिली। मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने अल्पसंख्यकों का सच पता लगाने के लिए जाति जनगणना को एक्स-रे बताया था। उन्होंने कहा था कि जाति जनगणना पिछड़े वर्ग, दलित और आदिवासियों की समस्या पता लगाने का एक एक्स-रे है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि राहुल गांधी का एक्स-रे मतलब जाति जनगणना बताने वाला वायरल वीडियो क्लिप आधा-अधूरा है। जिसे ए़डिट और ऑल्टर्ड कर फैलाया गया है। असल में वो जातीय जनगणना को देश का एक्स-रे बता रहे हैं। वो उनके विकास की वास्तविक स्थिति को पता लगाने की बात कह रहे हैं। 

Title:एक्स-रे मतलब जाति जनगणना वाला राहुल गांधी का ये बयान एडिटेड है।

Fact Check By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

4 hours ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

2 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

3 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

3 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

3 days ago