Altered

नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने वाले राहुल गांधी का वायरल वीडियो एडिटेड व गलत दावे से वायरल…

वायरल वीडियो पूरी तरह एडिटेड है , असली भाषण में राहुल गांधी कहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से पीएम नहीं बनने वाले हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में फर्जी और भ्रामक पोस्टों की जमकर भरमार देखी जा रही है। एक के बाद एक नेताओं के कई फेक और एडिटेड वीडियो वायरल हो रहे हैं।  जिसका शिकार सोशल मीडिया यूज़र्स हो रहे हैं। गौर करने वाली बात है उन फर्जी वीडियो व पोस्ट को सच मान कर सरल तरीके से प्रचारित किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो राहुल गांधी का वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने भविष्यवाणी करते हुए नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की बात अपने एक चुनावी भाषण में की है।  वीडियो में राहुल कहते हैं ,”नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे। शुरुआत में मैं आपको कह देता हूँ जो बात सच है। 2024, 4 जून नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे। आप लिख के ले लो।  मोदी नरेंद्र जी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हमने जो करना था। जो काम जो मेहनत करनी थी, हमने कर दी है। अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को एक सीट नहीं मिलने वाली है। ये भी मुस्कुरा रहे हैं, इन्हें भी पता है जो राहुल गाँधी बोल रहा है वो सच है, नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बन रहा हैं। खत्म कहानी। जैसे अंग्रेजी में बोलते हैं , गुड बाय थैंक यू।

वहीं वीडियो इस टेक्स्ट के साथ वायरल है…

आज की ब्रेकिंग न्यूज़ आज की ब्रेकिंग न्यूज़ कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी ने भरी सभा में बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है आने वाले 4 जून…. को आगे आप खुद सुन लीजिए

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

हमने वीडियो की जांच संबंधित कीवर्ड्स के इस्तेमाल से की , परिणाम में हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मई 2024 में वायरल वीडियो का मूल वीडियो अपलोड मिला। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार राहुल गांधी का यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित एक जनसभा का था। हमने वीडियो में आगे 46 :09 मिनट से लेकर 47:42 मिनट तक वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा। इस टाइमलाइन के दौरान राहुल गांधी कहते हैं, “जो बात सच है, 4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। आप लिखकर ले लीजिए, नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के पीएम नहीं बन सकते हैं।  हमें जो काम और जो मेहनत करनी थी, हमने कर दी है। अब आप देखना उत्तर प्रदेश में हमारे गठबंधन को पचास से कम एक भी सीट नहीं मिलने वाली है। और बाकि देश में, हर प्रदेश में हमने बीजेपी को रोका है। इसके बाद वो आगे कहते हैं, “यह जो मीडिया वाले हैं अदानी के हैं यह सच्चाई नहीं बोलेंगे। यह हमारे भाई हैं इनसे हम मोहब्बत करते हैं, प्यार करते हैं, मगर इनको सैलरी लेनी है इन लोगों को, इसीलिए यह सच्चाई नहीं लिख सकते बच्चे पालने हैं इनको, मगर आप अभी इनके चेहरे देखोगे तो यह भी मुस्करा रहे हैं क्योंकि इनको भी पता चल रहा है कि जो राहुल गांधी जो बोल रहे हैं वो सच है और नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन रहा है। जैसा कि अंग्रेजी में बोलते हैं, गुडबाय, थैंक यू। “

आर्काइव

यहां समझने वाली बात यह है कि राहुल गांधी के भाषण के मूल वीडियो में से बीच-बीच में ‘नहीं’ जैसे शब्द एडिट कर के हटा दिया गया है। मूल वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि वो 4 जून 2024 के बाद नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री नहीं रहने की बात कह रहे हैं। 

अपनी खोज में हमने राहुल गांधी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 15 मई में एक पोस्ट किया हुआ देखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘झूठ की फैक्ट्री’ भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। एक बार फिर कह रहा हूं – 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश के हर कोने में INDIA की आंधी चल रही है। इससे यहां ये समझा जा सकता है कि राहुल गांधी ने अपने एडिटेड वीडियो के संदर्भ में यह पोस्ट लिखा था। 

आर्काइव

इस पोस्ट में नीचे कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल के हवाले से राहुल गांधी के एडिटेड वीडियो और वायरल वीडियो के बीच कम्पैरिजन वाला वीडियो पोस्ट किया हुआ है। साथ लिखा गया है कि “डूबती हुई BJP और नरेंद्र मोदी की फेक न्यूज फैक्ट्री को अब फेक वीडियो का ही सहारा है। आदतन राहुल गांधी जी के भाषण को कांट-छांटकर झूठा वीडियो बनाया और फिर रंगे हाथों पकड़े गए।“

आर्काइव

अंत में हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो के बीच तुलनात्मक विश्लेषण करअंतर स्पष्ट किया कि, मूल वीडियो से ‘नहीं’ शब्द हटा कर राहुल गांधी के एडिटेड वीडियो को फैलाया गया।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच के पश्चात हमने राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन रहे वायरल वीडियो को एडिटेड पाया है। उनके मूल भाषण के वीडियो में से ‘नहीं’ शब्द हटा कर नरेंद्र पीएम बन रहे है ये वीडियो शेयर किया गया है। राहुल गांधी का वायरल वीडियो एडिटेड व फर्जी है।

Title:नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने वाले राहुल गांधी का वायरल वीडियो एडिटेड व गलत दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: Altered

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

14 hours ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

2 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

3 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

3 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

3 days ago