संविधान पर राहुल गांधी का वायरल वीडियो फेक है, मूल वीडियो में वो बीजेपी पर निशाना साधते कर कह रहे थे कि उनकी पार्टी के एक नहीं, बल्कि कई नेता कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान को समाप्त कर देंगे।
आरक्षण खत्म करने के दावे से राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में हम राहुल गांधी को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देख सकते है। इसमें राहुल गांधी कहते हैं कि “हमारी सरकार बनेगी तो इस बार हम कॉन्स्टिट्यूशन को संविधान को खत्म कर देंगे।“ यूज़र्स वीडियो को सच मानते हुए इस दावे से वीडियो साझा कर रहे हैं कि उनके वीडियो ने ये साबित कर ही दिया कांग्रेस संविधान के खिलाफ है। वीडियो को इस टेक्स्ट के साथ फैलाया जा रहा है…
आज राहुल गांधी ने संविधान को खत्म करने की बात करके ये साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी संविधान के खिलाफ है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच कि शुरुआत के लिए संबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल किया। हमें परिणाम में कांग्रेस के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर ओरिजिनल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला, जिसे 29 अप्रैल 2024 में देख सकते हैं। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थें। इसी वीडियो में 13: 17 मिनट के लेकर 13: 44 तक के मार्क पर हम वायरल वीडियो वाला हिस्सा देख सकते हैं। जिसमें राहुल गांधी कहते हैं कि “बीजेपी के नेता कहते हैं…… एक ने नहीं अनेक ने कहा है…कि हमारी सरकार बनेगी तो इस बार हम कॉन्स्टिट्यूशन को संविधान को खत्म कर देंगे।” फिर आगे वो संविधान पर खतरे का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हैं।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि इसी वीडियो में से बीजेपी के नेताओं वाले कथन को बीच से गायब कर दिया गया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने यह कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो इस बार हम कॉन्स्टिट्यूशन को संविधान को खत्म कर देंगे।
राहुल गांधी का ये वीडियो हमें उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर किया हुआ मिला। यहां पर भी हम राहुल गांधी को संविधान वाले मुद्दे पर बोलते हुए देख सकते हैं। जिसमें वो संविधान पर खतरे का आरोप लगाते हुए बीजेपी को आड़े हाथ लेते हैं।
अंत में हमने वायरल वीडियो और मिले मूल वीडियो के बीच तुलना कर ये अंतर स्पष्ट किया कि, राहुल गाँधी के मूल वीडियो में से बीजेपी के नेताओं वाले कथन को हटाया गया है, जिससे यह लग रहा है कि उन्होंने सरकार बनने के बाद संविधान को खत्म कर देंगे कहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने राहुल गांधी के वीडियो को एडिटेड पाया है। असल वीडियो में राहुल गांधी संविधान को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे थें। इसी दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के एक नहीं, बल्कि कई नेता कहते हैं कि अगर वे सत्ता में आए तो संविधान को समाप्त कर देंगे।
Title:दुष्प्रचार की मंशा से राहुल गांधी के एडिटेड वीडियो को फर्जी दावे से फैलाया गया है, उन्होंने सरकार बनने के बाद संविधान खत्म करने की बात नहीं की।
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…