Categories: FalseSocial

क्या केरल के सदियामंगलम जंगल में रामायण के दिव्य जटायु पक्षी को देखा गया? जानिए सच…

सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी चर्चा में है, इस वीडियो में आप एक बहुत बड़े पक्षी को उड़ान भरते हुए देख सकते है और उस पक्षी के आस-पास आपको कई लोग उसकी तस्वीरें खिंचते हुए नज़र आएंगे। वीडियो के साथ जो दावा वाईरल हो रहा है उसके मुताबिक वीडियो में दिख रहा पक्षी रामायण का पक्षी जटायु है जो केरल के जंगल में पाया गया है। वीडियो के साथ जो शीर्षक है उसमें लिखा है, 

यह विशाल पक्षी जटायु है। जटायु, रामायण का दिव्य पक्षी बहुत कम ही देखा जाता है। हाल ही में, यह केरल के सदियामंगलम जंगल में देखा गया था।“

आपको बता दें कि यह वीडियो फैक्ट क्रेसेंडो को हमारे वॉट्सऐप नंबर 9049053770 पर एक उपभोक्ता ने सत्य पड़ताल के लिए भेजा था।

इस वीडियो को विभिन्न सोशल मंचों पर भी तेजी से साझा किया जा रहा है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरूआत हमने इनवीड टूल के माध्यम से रीवर्स इमेज सर्च करके की तो हमें इंटरनेट पर कई समाचार लेख मिले जिन्होंने वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी प्रकाशित की है। उन समाचार लेखों में से हमने द डोडो नामक एक समाचार लेख को पढ़कर इस वीडियो की जानकारी हासिल करने की कोशिश की। समाचार लेख के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा पक्षी एंडियन कोंडोर है। उस पक्षी का नाम सयानी है और वीडियो अर्जेंटिना से है। 

द डोडो के समाचार लेख के मुताबिक वीडियो में दिख रहा प्रकरण 28 मार्च 2014 का है जब सयानी नामक यह पक्षी लगभग 16 महिनों बाद फिर से उड़ान भर रहा था जिसके चलते उसका बचाव दल व अन्य लोग अर्जेंटिना के कैटामार्का में एक पहाड़ की चोटी पर इकट्ठा हुए थे। दरअसल दिसंबर 2012 में अर्जेंटिना के कैटामार्का में सयानी (एंडियन कोंडोर) को जहर दिया गया था जिसके बाद उसकी मौत की संभावना बढ़ चुकी थी। तदनंतर स्थानीय पुलिस और अधिकारियों की मदद से सयानी को एक साल से अधिक समय तक इलाज के लिए ब्यूनस आयर्स चिड़ियाघर (Buenos Aires Zoo)  भेजा गया था। जिसके बाद वह पक्षी 16 महीनों बाद मार्च 2014 में बिलकुल ठीक हो गया था।

आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमने यह भी पाया कि 16 महीनों तक सयानी की देखभाल ब्यूनस आयर्स चिड़ियाघर के साथ ए.एन.डी.ए (ANDA) संस्था भी कर रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ए.एन.डी.ए ब्राज़िल देश की एक पशु अधिकार समाचार एजेंसी है। ए.एन.डी.ए ने वाईरल हो रहे वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर 4 सितंबर 2018 को प्रसारित किया था और उसके शीर्षक में लिखा है, “स्वतंत्रता की उड़ान।”

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने केरल में स्थित कोलम के वन विभाग के अधिकारी संजयन कुमार से वाईरल हो रहे वीडियो के बारे में जानने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने कहा, 

“मैंने वायरल हो रहा यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा है और अगर इस वीडियो को ध्यान से देखा जाए तो इसमें किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना हुआ है इसका मतलब यह है कि वीडियो में दिखाई गयी घयना इस वर्ष की नहीं है। मैंने इस वीडियो की जानकारी हासिल करने की कोशिश की, वीडियो में दिखाया गया पक्षी केरल के आस पास अभी तक कहीं भी देखने को नहीं मिला है। इसको ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते है कि यह वीडियो केरल का नहीं है।“   

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहे वीडियो अंर्जेंटिना देश के कैटामार्का का है और जो पक्षी इस वीडियो में नज़र आ रहा है वह सयानी नामक एक एंडियन कोंडोर पक्षी है।

Title:क्या केरल के सदियामंगलम जंगल में रामायण के दिव्य जटायु पक्षी को देखा गया? जानिए सच…

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

2 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

3 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

3 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

4 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

5 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

5 days ago