False

गलवान का पुराना वीडियो तवांग सेक्टर में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प का बोलकर वायरल

9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। सोशल मीडिया यूजर्स अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के एलएसी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हाथापाई के संदर्भ में कई वीडियो शेयर कर रहे हैं।

वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह हाल ही में हुए सैन्य झड़प में घायल चीनी सैनिकों का वीडियो है।  वायरल वीडियो में एक सैनिक को घायल देखा जा सकता है जबकि पास के सैनिकों को चीनी भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – फिर जूते खाए ये चाइना के क़रीब 100-120 मोमोस ने  तवांग (अरुणाचल प्रदेश ) में और 20 को तो भारतीय सैनिक साथ भी ले आये थे बोला था न भारतीय सेना से नो पंगा, भुगतो अब मोमोस,

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें चीन के एक न्यूज चैनल ‘CGTN’ के वेरिफाइड यूट्यूब पोर्टल पर मिला। वीडियो को करीब एक साल पहले अपलोड किया गया है। 1:43 से 1:57 मिनट  के बीच वायरल वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे तवांग में हुई झड़प का बताकर वायरल किया जा रहा है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल 2020 में भारत और चीन के बीच हुई सैन्य झड़प का है, जिसमें चार चीनी सैन्य अधिकारी और सैनिकों की मौत हो गई थी। साथ ही एक रेजिमेंटल कमांडर की मौत हो गई थी।

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमें तेलंगाना टुडे और मनी कंट्रोल की वेबसाइट पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला। 19 फरवरी 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जून 2020 को गलवान में हुई झड़प का है, जिसमें चीनी सैनिक घायल हो गए थे । 

अरुणाचल प्रदेश सैनिकों के बीच झड़प

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर 2022 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारतयी सेना ने बीबीसी को बताया कि नौ दिसंबर को चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोट आई हैं।

भारतीय सेना के अनुसार दोनों देशों के सैनिक तत्काल घटनास्थल से पीछे हट गए हैं। झड़प के बाद शांति स्थापित करने के लिए इलाके के कमांडर ने चीनी समकक्ष के साथ फ़्लैग स्तर की वार्ता की।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है। गलवान घाटी के पुराने वीडियो को तवांग सेक्टर में भारत और चीन के बीच हुई झड़प का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Title:गलवान का पुराना वीडियो तवांग सेक्टर में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प का बोलकर वायरल

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

हिमाचल में बादल फटने की घटना का वीडियो उत्तरकाशी के धराली के नाम पर वायरल…

फैक्ट क्रेसेंडो को इस घटना पर स्पष्टीकरण मिला है कि वायरल वीडियो के साथ किया…

5 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत के डॉग शेल्टर के नाम पर इराक का वीडियो वायरल….

11 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने  दिल्ली  के आवारा कुत्तों को उठाकर…

1 day ago

BJP के चुनाव चिह्न वाले दुपट्टे को पहन कर प्रेस वार्ता करते मुख्य चुनाव आयुक्त की एडिटेड तस्वीर फेक दावे से वायरल…

मुख्य चुनाव आयुक्त वायरल तस्वीर एडिटेड और फर्जी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी…

1 day ago

जमीन और बिजली लाइन को लेकर हुए विवाद के वीडियो को हालिया  “वोट चोरी” से जोड़कर  वायरल….

राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर  एक वीडियो तेजी…

2 days ago

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन का वीडियो भाजपा नेता का बताकर वायरल…

पिछले दिनों कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का…

2 days ago