False

गलवान का पुराना वीडियो तवांग सेक्टर में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प का बोलकर वायरल

9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। सोशल मीडिया यूजर्स अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के एलएसी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हाथापाई के संदर्भ में कई वीडियो शेयर कर रहे हैं।

वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह हाल ही में हुए सैन्य झड़प में घायल चीनी सैनिकों का वीडियो है।  वायरल वीडियो में एक सैनिक को घायल देखा जा सकता है जबकि पास के सैनिकों को चीनी भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है – फिर जूते खाए ये चाइना के क़रीब 100-120 मोमोस ने  तवांग (अरुणाचल प्रदेश ) में और 20 को तो भारतीय सैनिक साथ भी ले आये थे बोला था न भारतीय सेना से नो पंगा, भुगतो अब मोमोस,

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें चीन के एक न्यूज चैनल ‘CGTN’ के वेरिफाइड यूट्यूब पोर्टल पर मिला। वीडियो को करीब एक साल पहले अपलोड किया गया है। 1:43 से 1:57 मिनट  के बीच वायरल वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे तवांग में हुई झड़प का बताकर वायरल किया जा रहा है।

प्रकाशित खबर के मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल 2020 में भारत और चीन के बीच हुई सैन्य झड़प का है, जिसमें चार चीनी सैन्य अधिकारी और सैनिकों की मौत हो गई थी। साथ ही एक रेजिमेंटल कमांडर की मौत हो गई थी।

पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमें तेलंगाना टुडे और मनी कंट्रोल की वेबसाइट पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला। 19 फरवरी 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 15 जून 2020 को गलवान में हुई झड़प का है, जिसमें चीनी सैनिक घायल हो गए थे । 

अरुणाचल प्रदेश सैनिकों के बीच झड़प

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर 2022 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारतयी सेना ने बीबीसी को बताया कि नौ दिसंबर को चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में घुसे, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिकों को चोट आई हैं।

भारतीय सेना के अनुसार दोनों देशों के सैनिक तत्काल घटनास्थल से पीछे हट गए हैं। झड़प के बाद शांति स्थापित करने के लिए इलाके के कमांडर ने चीनी समकक्ष के साथ फ़्लैग स्तर की वार्ता की।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो 2020 का है। गलवान घाटी के पुराने वीडियो को तवांग सेक्टर में भारत और चीन के बीच हुई झड़प का बताकर वायरल किया जा रहा है।

Title:गलवान का पुराना वीडियो तवांग सेक्टर में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प का बोलकर वायरल

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

कथा सुनाते हुए आपत्तिजनक बयान देने वाले ये कथावाचक इटावा के मुकुट मणि नहीं , बल्कि हेमराज सिंह यादव है….

उत्तर प्रदेश के इटावा के कथावाचक मुकुट मणि यादव से जुड़े हालिया मामले ने एक…

3 days ago

पेड़ से लटके लंगूर की पिटाई का सात साल पुराना वीडियो अब झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल….

लंगूर को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी…

5 days ago

इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…

सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर…

6 days ago

ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल

अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में…

6 days ago

इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे…

6 days ago