Social

अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

घरों में घुसते हिरणों का वायरल वीडियो कांचा गचीबावली का नहीं बल्कि टेक्सास का वीडियो है।

अभी हाल ही में हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के पास कांचा गचीबोवली में 400 एकड़ भूमि पर सभी पेड़ों की कटाई और खुदाई मामले ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और पेड़ों की कटाई और खुदाई की गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किए गए। इसी संदर्भ से जोड़ कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है। इसमें कुछ हिरणों के एक समूह को आवासीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली का वीडियो है जहां पर प्राकृतिक आवास के विनाश के कारण ये जानवर विस्थापित हो रहे हैं। वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है…

हैदराबाद में 400 एकड़ में फैले जंगल को बचाने के लिएकोई सहयोग नहीं कर रहा इन बेजुबान के हालत तो देखिए…

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो 17 जून, 2023 को द कीवी नाम के एक फेसबुक पोस्ट में मिला। इसके साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, वायरल वीडियो उस समय का है जब एक शख्स जब अपने गैराज से निकला तो उसे करीब 20 हिरणों का झुंड अपने घर में घुसता हुआ मिला। हमने देखा कि वीडियो में यह भी फ़्लैश किया जा रहा था कि इस वीडियो का क्रेडिट ‘Deer Whisperer Lynn Smith’ को दिया गया है।

मिली जानकारी के आधार पर हमने Deer Whisperer Lynn Smith के बारे में सर्च करना शुरू किया। इसके परिणाम में हमें @deerwhispererlynnsmith9330 नाम से एक यूट्यूब अकाउंट मिला, जिससे 20 नवंबर, 2023 को वहीं वायरल वीडियो शेयर किया गया था। हमने पाया कि इसके साथ ही, इस अकाउंट की तरफ से हिरणों के और भी कई वीडियो शेयर किए गए थें जिनमें वायरल वीडियो वाला गैराज भी दिखाई दे रहा था।

अब हमने Lynn Smith के बारे में खोजना शुरू किया। ऐसा करने पर हमें Lynn Smith का फेसबुक अकाउंट मिला, यहां उपलब्ध जानकारी के हवाले से यह पता चला कि Lynn अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले हैं जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं। और वो अपने अकाउंट पर अकसर हिरणों के वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।

इसके अलावा हमें लिन स्मिथ के इंस्टाग्राम पर भी कई ऐसे वीडियो मिले, जिनमें हमने हिरणों के झुंड को उसी घर में जाते हुए देखा देखा जिसे वायरल वीडियो में दिखाया गया है।

https://www.instagram.com/reel/DDzXn3Ouqiz

पड़ताल करने पर हमें पता चला कि अमेरिका मीडिया ने लिन स्मिथ और उनकी 70 से ज़्यादा हिरणों की दोस्ती को लेकर खबरें प्रकाशित की हैं। जिनमें लिन स्मिथ की 70 से ज्यादा हिरणों के साथ दोस्ती करने पर ‘डियर व्हिस्परर’ का उपनाम भी दिया गया है। ऐसा तब हुआ जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने महामारी के दौरान जानवरों को खाना खिलाना शुरू किया था। धीरे-धीरे लिन और उनकी पत्नी ने उन हिरणों का भरोसा जीत लिया, और दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि अब कुछ हिरण उनके घर में खाना खाने के आते हैं। लिन उन हिरणों के साथ अपने रील्स बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। 

इसलिए हम कह सकते हैं कि कांचा गाचीबोवली में वहां हुई प्राकृतिक आवास के विनाश के बाद हिरणों के घरों में घुसने के नाम पर वायरल वीडियो पुराना है। यह अमेरिका के टेक्सास का वीडियो है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, घर में घुस रहे हिरणों के झुंड का वायरल वीडियो हैदराबाद के कांचा गचीबावली का नहीं अमेरिका के टेक्सास का है। यह पुराना वीडियो है जिसे हालिया संदर्भ से जोड़ कर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Title:अमेरिका के टेक्सास में एक घर में हिरणों के घुसते झुंड का पुराना वीडियो, कांचा गचीबावली मामले से जोड़ कर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

18 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

18 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago