Categories: FalseSocial

वायरल हो रहे तेंदूए का वीडियो दक्षिण अफ्रिका के सिंगिता एबोनी लॉज का है।

सोशल मंचों पर एक बहुचर्चित वीडियो जिसमें आपको एक तेंदुआ किसी होटल प्रॉपर्टी में घूमता हुआ दिखाई देगा और घूमते घूमते पानी से भरे स्विमिंग पूल से पानी पीता दिखेगा और फिर पानी पी कर वह तेंदुआ वहाँ से जाते हुए नज़र आएगा, इस वीडियो के साथ जो दावा वाईरल हो रहा है उसके मुताबिक वाईरल हो रहा वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित हॉटेल ताज रणथंभौर का है।

इस वीडियो को विभिन्न सोशल मंचों पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है।

आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने गूगल रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से इस वीडियो की जाँच करने की कोशिश की तो हमें एक समाचार लेख मिला जिसमें वाईरल हो रहे इस वीडियो का वर्णन किया हुआ है। इस समाचार लेख के मुताबिक वाईरल हो रहा वीडियो अफ्रिका से है। 

आर्काइव लिंक

अधिक जाँच करने पर हमें भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने वाईरल हो रहे वीडियो को पोस्ट किया है। उस पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“एक स्टार गेस्ट अफ्रीका में एक रिसॉर्ट में घुस आया। दिगविजय खती द्वारा साझा किया गया है।“

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात सुशांत नंदा द्वारा किए गये ट्वीट के कमेंट में देखने पर हमें वहाँ उनके द्वारा किये गये कमेंट में उन्होंने लिखा है, “यह दृश्य दक्षिण अफ्रीका में सबी सैंड्स गेम रीसर्व  में   सिंगिता एबोनी लॉज का है।“

आर्काइव लिंक 

तदनंतर सुशांत सुनंदा के ट्वीट में दी गयी जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से वीडियो की खोज की तो हमें इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हुआ यही वीडियो मिला। उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इंगलैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पोस्ट किया था। यह पोस्ट 2 सितंबर को किया गया है।

पोस्ट में लिखा है,

“यह सब पिछले कुछ दिनों में एक क्षेत्र में हुआ है। इस पोस्ट की तीन वीडियो देखें और फिर अंतिम तस्वीर उमगानु लॉज पर कल ली गयी है। मैं वास्तव में नहीं चाहता हूँ कि यहाँ कोई भी दुर्घटना हो।

लेकिन, अच्छी खबर यह है कि हम इंसान इन प्राणियों के शिकार नहीं हैं। हम यह भी जानते हैं कि इन जानवरों के साथ अत्यंत सम्मान के साथ व्यवहार किया जाता है, इसलिए वे साबी सैंड्स क्षेत्र में मनुष्यों के साथ बहुत अच्छी तरह से रहते हैं।

यह देखना आकर्षक है कि दक्षिण अफ्रिका में पूर्ण लॉकडाउन से बाहर आने पर, इन जानवरों को जनता द्वारा कमरे या रिसेप्शन क्षेत्रों के बहुत करीब से देखा जा रहा है। संभवतः उनके प्रदेशों के आसपास मनुष्यों के बिना स्थानांतरित होने के कारण या वे सिर्फ उन क्षेत्रों में कम दबाव महसूस करते हैं जो वे पिछले  महीनों से ऐसा कर रहे हैं जिनके आसपास कोई नहीं है।

हमें इन खूबसूरत जीवों की रक्षा करनी होगी। हमें उनके स्थान का सम्मान करना होगा। एस बात को ध्यान में रखे की न जानवरों से ज़्यादा नज़दीकियाँ न बढ़ाएं वरना इस वजह दूर्घटना होने संभावना है।

 इन वीडियो का आनंद लें!  प्रकृति सबसे अच्छी है!”

आर्काइव लिंक

इस पोस्ट पर सिंगिती एबोनी लॉज ने जवाब के तौर पर लिखा है,  

“सबी सैंड में सिंगा एबोनी लॉज के माध्यम से घूमते हुए तेंदुए के वीडियो को साझा करने के लिए धन्यवाद। जब हम इस क्षण की सुंदरता की सराहना करते हैं, तो यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है, कि हम निकट वन्यजीव मुठभेड़ों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं, लेकिन हमारे लॉज में समय-समय पर होने वाली घटनाएं ऐसी होती हैं। सिंगिता के कर्मचारियों को इस तरह के मुठभेड़ों से निपटने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है और कर्मचारियों और मेहमानों दोनों की सुरक्षा के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं।“

सिंगिता एबोनी लॉज के इस जवाब को पढ़कर हम यह समझ सकते है कि पोस्ट में दिख रहे तीनो वीडियो व तस्वीर उनके ही लॉज की है।

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने ट्वीटर उपभोक्ता दिगविजय सिंह खाती से ट्वीट के ज़रिये उपरोक्त वीडियो की जानकारी हासिल करने के लिए संपर्क साधा तो उन्होंने हमें बताया कि, “यह वीडियो दक्षिण अफ्रिका के सिंगिता बोल्डर रीसोर्ट का है। मैंने इस बारे में ट्वीट भी किया है।“

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि दिगविजय सिंह खाती एक रिटायर भारतीय वन सेना के अधिकारी है और उन्होंने भी इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया था।

इस वीडियो की सही जानकारी के साथ इंटरनेट पर काफी साझा किया गया है।

सिंगिता एबोनी लॉज के आधिकारिक वैबसाइट पर लिखा है कि वे पर्यावरण व पशु के अनुकूल है। उन्होंने लिखा है, “पर्यावरण के प्रति जागरूक आतिथ्य, स्थायी संरक्षण और स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित, सिंगिता, जिसका अर्थ है “चमत्कारों का स्थान”, 1993 में एक एकल लॉज, सिंगिता एबोनी लॉज के साथ स्थापित किया गया था।“

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। वाईरल हो रहे वीडियो भारत के राजस्थान का नहीं बल्की दक्षिण अफ्रिका के सिंगिता एबोनी लॉज का है।

Title:वायरल हो रहे तेंदूए का वीडियो दक्षिण अफ्रिका के सिंगिता एबोनी लॉज का है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago