३१ अक्टूबर को “Sonu Pandit” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “राजधानी दिल्ली में हुआ #अल्लाह बहुत बड़ा चमत्कार, भीख मांगते हुए विकलांग युवक के हुए पैर ठीक” | वीडियो में एक आदमी दिखाई दे रहा है, जो एक गली से रेंगते हुए जा रहा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह आदमी विकलांग है | इसके अलावा हम एक महिला को उनके बच्चों के साथ इस आदमी के पीछे चलते हुए देख सकते है | महिला और लड़की को हिजाब पहने देखा जा सकता है | कुछ समय बाद हम देखते हैं कि वह व्यक्ति उठकर अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है और अपने परिवार के साथ दोनों पैरों पर चल कर जाता है | इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है यह वीडियो दिल्ली से है जहाँ एक विकलांग युवक का पैर अचानक ठीक हो गया है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इस वीडियो को इन्विड टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे कीफ्रेम्स में तोडा व गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से हमें १० मार्च २०१८ को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वीडियो मिला, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “पाकिस्तानी भिखारी प्रतिभा” |
जनवरी २०१९ में प्रकाशित दिव्य भास्कर की एक समाचार रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए यह घटना पाकिस्तान के लाहौर में हुई थी |
शो एना हैबर नामक एक फेसबुक पेज भी दावा करता है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है | “शो एना हैबर” तुर्की समाचार वेबसाइट ShowTv.com का आधिकारिक फेसबुक पेज है |
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह सत्यापित नहीं कर सकते हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान के किस शहर या व्यक्ति के बारे में है पर उपरोक्त तथ्यों से ये बात पूर्ण रूप से प्रमाणित होती है कि इस घटना का भारत से कोई सम्बन्ध नहीं है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो जिसमे हम एक आदमी को विकलांग होने का नाटक करते हुए देख सकते है, दिल्ली के नही है बल्कि पाकिस्तान से है |
Title:विकलांग होने का नाटक करने वाले भिखारी का वाईरल वीडियो पाकिस्तान से है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…