Political

राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी नेता के  एक-दूसरे को पीटने के दावे से वायरल हुआ ये वीडियो 2019 का है…….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आपस में दो नेता एक-दूसरे से मारपीट करते हुए दिखाई रहे हैं। एक नेता जूतों से दूसरे नेता की पिटाई करता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हाल ही में राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी नेता एक-दूसरे को पीट रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- क्या यह सच है कि राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी नेता एक-दूसरे पर ताल ठोक रहे हैं?

ट्विटरआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने अलग अलग कीवर्डस के साथ खबर को ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें 7 मार्च 2019 को दैनिक जागरण में इस संबंध में प्रकाशित एक खबर मिली। इसमें वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को देखा जा सकता है। 

फोटो में कैप्शन लिखा है कि संतकबीर नगर में मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में भाजपा सांसद और विधायक की आपस में मारपीट हो गई। 

खबर के अनुसार, जिला योजना समिति की बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच पहले अपशब्दों का प्रयोग हुआ। इसके बाद सांसद जूता निकालकर विधायक की ओर बढ़े और दोनों में मारपीट हो गई।

पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट UP TAK के यूट्यूब चैनल पर मिली। जिसे 6 मार्च 2019 को अपलोड किया गया था। 

रिपोर्ट में भी यही जानकारी दी गई है कि वीडियो में मार-पीट करते हुए नजर आ रहे दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी के हैं। जिन्होंने एक मीटिंग के दौरान हाथापाई करना शुरू कर दिया था।

दरअसल जिले के विकास को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं की एक मीटिंग चल रही थी। इस दौरान शरद त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विकास कार्यों को दिखाने के लिए इस्तेमाल हो रहे शिलापट्ट में उनका नाम नहीं लिखा जा रहा है।

 जिस पर विधायक राकेश बघेल ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान राकेश बघेल ने शरद त्रिपाठी को जूतों से मारने की धमकी दी। 

इस बात को सुनकर शरद त्रिपाठी ने आक्रोश में आकर राकेश बघेल को जूतों से मारना शुरू कर दिया। Aaj Tak और Patrika ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।

मार-पीट का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता शरद त्रिपाठी ने इस पूरी घटना को लेकर अपना पक्ष रखा। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो अचानक ही हो गई, उनका इरादा ऐसा करने का नहीं था। इस पर उन्हें खेद है। 

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्ट्रेट के नाजिर सैयद नफीसउल हसन ने दोनों नेताओं सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। 

जिसके बाद ये मामला कोर्ट तक चला गया था।  लेकिन बाद में पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने दोनों नेताओं को राहत देते हुए मुकदमा खत्म कर दिया।

राजस्थान चुनाव-

चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। चुनाव आयोग ने राजस्थान में एक फेज में मतदान कराने का ऐलान किया था। बड़ी संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रम को देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया है और अब वोटिंग 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का ऐलान किए जाने के कुछ ही घंटे बाद बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, बैठक के दौरान मारपीट का यह वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर का है। 6 मार्च 2019 को जिला योजना समिति की बैठक के दौरान दिवंगत भाजपा नेता शरद त्रिपाठी का अपनी ही पार्टी के नेता राकेश सिंह बघेल से विवाद हो गया था। इस वीडियो का आगामी चुनाव से कोई संबंध नहीं है। 

Title:राजस्थान में टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी नेता के एक-दूसरे को पीटने के दावे से वायरल हुआ ये वीडियो 2019 का है…….

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

10 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

10 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago