Social

ड्रोन शो में  प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के साथ “वोट चोर, गद्दी छोड़” वाले टेक्स्ट को दिखाता वायरल पोस्ट एडिटेड है, दावा फर्जी…

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-चीन संबंधों को मज़बूत करना, सीमा संबंधी मुद्दों को सुलझाना और वैश्विक कूटनीतिक बदलावों के बीच क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना था। अब इससे सम्बंधित सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के साथ वोट चोर, गद्दार छोड़” लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। यह पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि चीन में एक ड्रोन शो में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के साथ “वोट चोर, गद्दार छोड़” जैसे संदेश प्रदर्शित कर मोदी का  स्वागत किया गया।

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के अवसर पर एक ड्रोन शो का आयोजन किया गया जिसमें एक छोटी सी सॉफ्टवेयर गलती के कारण आसमान में कुछ ये नजारा देखने को मिला VOTE CHOR, GADDI CHOD

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया । परिणाम में वायरल तस्वीर हमें  चीन की न्यूद एजेंसी शिन्हुआ की 20 अप्रैल 2025 की एक रिपोर्ट में मिली। इस खबर में केवल एक नाचने वाली लड़की का ड्रोन प्रदर्शन था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी या  “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे कोई लिखावट नहीं थी। 

गौरतलब है कि यह तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी की 30 अगस्त 2025 की यात्रा से काफी पहले की है जो 19 अप्रैल 2025 को चोंगकिंग नगर पालिका के नानान जिले में एक ड्रोन लाइट शो के दौरान ली गई थी।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें New China TV  और CGTN  की एक रिपोर्ट  मिली। खबर के अनुसार, इस कार्यक्रम की शुरुआत 19 अप्रैल 2025 को हुई। ये शो हर शनिवार और छुट्टियों के दिन आयोजित होता है, जिसमें ड्रोन कोरियोग्राफी को इमारतों की रोशनी के साथ मिलाकर एक  शो तैयार किया जाता है। इस कार्यक्रम का नाम ‘ग्लैमरस चोंगकिंग’ ड्रोन लाइट शो  है।

वायरल तस्वीरों की तुलना करने पर पता चलता है कि मोदी का चेहरा और वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे शब्द मूल तस्वीर में डिजिटल रूप ऐड किए गए हैं, जो स्पष्ट करते हैं कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। 

प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीन में आयोजित  ड्रोन शो-

अब वायरल दावे के बारे में जानने के लिए गूगल सर्च किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीन में ड्रोन शो आयोजित किया गया था या नहीं। सर्च करने पर हमें कोई मीडिया रिपोर्ट या आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए चीन में कोई आधिकारिक ड्रोन लाइट शो आयोजित नहीं किया गया था।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चीन में ड्रोन शो में  प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा और “वोट चोर, गद्दी छोड़” वाली वायरल तस्वीर एडिटेड है।

Title:ड्रोन शो में  प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के साथ “वोट चोर, गद्दी छोड़” वाले टेक्स्ट को दिखाता वायरल पोस्ट एडिटेड है, दावा फर्जी…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

फैक्ट-चेक: मणिपुर की मस्जिद से हथियार मिलने का दावा झूठा, वीडियो म्यांमार का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद…

1 hour ago

रसोई में बर्तन पर पेशाब छिड़कने की घटना में फर्जी सांप्रदायिक दावा वायरल…

बर्तन में पेशाब करती हिंदू नौकरानी का वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा…

1 day ago

चीन व रूस के राष्‍ट्रपति के साथ पीएम मोदी की सात साल पुरानी तस्वीर हालिया एससीओ समिट के दावे से वायरल…

दिसंबर 2018 में अर्जेंटीना में हुए जी20 समिट की तस्वीर को हालिया एससीओ समिट की…

2 days ago

काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई…

3 days ago

फेक-न्यूज: क्या पीएम मोदी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2000 रुपये दे रहै हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

3 days ago

अमेरिका में गिरफ्तार हुए ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की मां से मिले चंद्रशेखर? नहीं,दावा फर्जी..

अमेरिका के फ्लोरिडा में सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह के परिवार वालों…

4 days ago