Social

सिलीगुड़ी में भा.ज.पा और पुलिस के बीच हुई झड़प की पुरानी तस्वीर को वर्तमान में हुये किसान चक्का जाम से जोडा जा रहा है।

६ फ़रवरी २०२० को संपन्न हुये किसानों द्वारा आयोजित चक्का जाम की पृष्ठभूमि पर सोशल मंचो पर कई असंबंधित वीडियो व तस्वीरें साझा की जा रही है। ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, उस तस्वीर में आपको दो लोग भा.ज.पा के झंडे हाथ में लिये हुए देखने को मिलेंगे। उन दोनों के पीछे आपको कई और भी लोग दिखेंगे, तस्वीर के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक यह तस्वीर उत्तर प्रदेश में हो रहे चक्का जाम के समय की है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

यूपी में किसान चक्काजाम रैली में किसानों पर पथराव करते आर.एस.एस और भा..पा के गुंडे।

ट्वीटर | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा दावा सरासर गलत है। यह तस्वीर दिसंबर 2020 की है जब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भा.ज.पा द्वारा किये गये चलो उत्तर कन्या अभियान के दौरान भा.ज.पा कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस तस्वीर का वर्तमान में हो रहे चक्का जाम से कोई संबन्ध नहीं है। 

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर किया, परिणाम में हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वायरल हो रही तस्वीर प्रकाशित की गयी है। यह पोस्ट 19 दिसंबर 2020 को किया गया था।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने वायरल हो रही तस्वीर को गौर से देखा, हमें उस तस्वीर में एस.के लाइव नामक एक संस्था का चिन्ह नज़र आया। तदनंतर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें इस नाम का फेसबुक पेज व यूट्यूब हैंडल मिला। इसके पश्चात हमने 19 दिसंबर के पहले के कुछ फेसबुक व यूट्यूब वीडियो को खंगाला, नतीजन उनमें से हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें वायरल हो रही यह तस्वीर देखने को मिली। यह वीडियो 7 दिसंबर 2020 को प्रसारित किया गया था और उसके शिर्षक में लिखा है, “उत्तरकन्या के पास बी.जे.पी प्रोटेस्ट रैली।” इस वीडियो में आप वायरल हो रही तस्वीर में दिखाये गये दृष्य को 23.50 से लेकर 23.58 मिनट तक देख सकते है।

आर्काइव लिंक

तदनंतर अधिक जानकारी पाने के लिए हमने एस.के लाइव के एक्सेक्यूटिव एडिटर व एम.डी राकेश सोमाणी से संपर्क किया तो उन्होंने हमें जानकारी देते हुए कहा कि, “वायरल हो रही तस्वीर हमारे ही लाइव वीडियो से ली गयी है। चलो उत्तर कन्या अभियान के दौरान हमारा लाइव चल रहा था, वहाँ पुलिस और भा.ज.पा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही थी और ये उसी की फूटेज है।“

तत्पश्चात हमने गूगल पर अधिक कीवर्ड सर्च किया व उत्तर कन्या अभियान के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। टी.वी9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित समाचार लेख के मुताबिक “भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ममता बनर्जी के टी.एम.सी सरकार के खिलाफ सिलीगुड़ी में 7 दिसंबर 2020 को विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था, जिसका नाम चलो उत्तर कन्या था।“ 

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। यह तस्वीर दिसंबर 2020 की है जब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भा.ज.पा द्वारा किये गये चलो उत्तर कन्या अभियान के दौरान भा.ज.पा कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस तस्वीर का वर्तमान में हो रहे चक्का जाम से कोई संबन्ध नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें:

.शिवसेनाकेपोस्टरकारंगबदलकरउसेगलतदावेकेसाथवायरलकियाजारहाहै।

२.क्यापंजाबमेंकृषिकानूनोंकेविरोधकेसाथ-साथहिंदीभाषाका​भीविरोधहोरहाहै? जानियेसच

३. झारखण्ड में लड़की पर हमला करने के एक पुराने वीडियो को लवजिहाद के नाम से फैलाया जा रहा है|

Title:सिलीगुड़ी में भा.ज.पा और पुलिस के बीच हुई झड़प की पुरानी तस्वीर को वर्तमान में हुये किसान चक्का जाम से जोडा जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago