Social

राहुल गांधी के आगे हाथ जोड़ते दिख रहे उद्धव ठाकरे की एडिटेड फोटो वायरल…

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं। वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उम्र में अपने से छोटे राहुल गांधी के आगे इस तरह से झुक कर हाथ जोड़े। 

वायरल पोस्ट के साथ सूजर ने लिखा है- कुर्सी का लालच* सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवा देता है…उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से 15 साल बड़े हैं, और बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि* मैं कभी दिल्ली दरबार में नहीं झुक सकता, और यह बात उन्होंने तब कही थी* जब बाला साहब ठाकरे की वोट देने का अधिकार छीन लिया गया था, तब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप माफी मांग कर मामले को खत्म करेंगे* तो बालासाहेब ठाकरे ने कहा की *कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हिजड़े झुकते हैं। 

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया । हमें परिणाम में मूल तस्वीर न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ के 7 अगस्त 2024 के एक ट्वीट में मिली। इस फोटो में उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी के बराबर में खड़े होकर उन्हें गुलदस्ता भेंट करते देखे जा सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी से ये मुलाकात, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर 7 अगस्त को हुई थी। इस मीटिंग में उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता व सांसद केसी वेणुगोपाल और शिवसेना नेता संजय राउत भी मौजूद थे। 

ट्वीट में इस फोटो के साथ मुलाकात की कई और भी तस्वीरें दिखाई देती हैं। 

तस्वीरें कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिलीं। बाकी तस्वीरों के साथ इस तस्वीर को 7 अगस्त को शेयर किया गया था। 

आगे हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया। जिसमें हमने पाया कि फोटो से छेड़छाड़ की गई है, जिससे ये दिखाया जा सके कि उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हैं। साथ ही देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे ने इसमें अलग रंग के कपड़े पहने हैं। वहीं वायरल तस्वीर में वो अलग रंग के कपड़ों में देखे जा सकते हैं।

हमने  उद्धव ठाकरे का राहुल गांधी को झुक कर प्रणाम करने वाली फोटो को सर्च किया। नतीजों के अनुसार हमें आम आदमी पार्टी की तरफ से एक ट्वीट किया हुआ मिला। जिसमें वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता को झुक कर प्रणाम करते दिख रहे हैं। ये फोटो 8 अगस्त की  है। ये मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई थी। 

इसने बाद हमें मिली तस्वीर और वायरल तस्वीर का विश्लेषण किया। यहां पर स्पष्ट दिखाई देता है कि इसी फोटो से उद्धव वाले हिस्से को उठाकर फर्जी तस्वीर को बनाया गया है। 

निष्कर्ष– 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये फोटो एडिटेड है। असल में उद्धव ने ऐसे झुक कर अरविंद केजरीवाल के मां-बाप को प्रणाम किया था। उसी दौरान ली गई फोटो से उद्धव वाला हिस्सा उठाकर राहुल-उद्धव की एक दूसरी फोटो में जोड़ दिया गया, जिसे  भ्रामक तौर पर शेयर किया जा रहा है

Title:राहुल गांधी के आगे हाथ जोड़ते दिख रहे उद्धव ठाकरे की एडिटेड फोटो वायरल…

Written By: Sarita Samal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

8 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

8 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

1 day ago