False

ICC वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी की वायरल तस्वीर  एडिटेड है। मूल तस्वीर से ये साफ़ होता है कि तस्वीर एडिटेड कर गलत दावे से वायरल किया गया है।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट की टीम की नई जर्सी की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल है। जर्सी की तस्वीर पर कटोरे वाला चिन्ह व्यंगात्मक रूप से एडिट कर दर्शाया गया है।

ICC वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत आ कर अपने निर्धारित मैचों को खेलने वाली है जिसके लिए पूरी लिस्ट तैयार है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम के भारत में आ कर वर्ल्ड कप खेलने के लिए कई विवाद सामने थे। लेकिन तमाम विवादों को ख़त्म करते हुए पाकिस्तानी टीम के भारत में आ कर वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता साफ़ हो गया। वहीं वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी लांच हुई है, जिससे जुड़े कई भ्रामक पोस्ट और तस्वीरें गलत दावों के साथ वायरल हैं। इसी में पाकिस्तानी टीम की नई जर्सी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है जिसमें पाकिस्तानी झंडों , स्टार , और icc वर्ल्ड कप के लोगो के साथ कटोरे का चिन्ह दिखाई दे रहा है।  इस तस्वीर को साझा करते हुए यूज़र ने व्यंगात्मक तंज़ कसा है और लिखा है कि…

ये अच्छा है इस बार कटोरा जर्सी पर ही छाप दिया

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल तस्वीर से सम्बंधित खोज की शुरुआत के लिए कीवर्ड की मदद ली। जहां हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित मिले। 28 अगस्त 2023 को नवभारत टाइम्स में प्रकाशित ख़बर ये बताती है कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च गई है और टीशर्ट पर  INDIA का नाम लिखा है। ये भी बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। जिसे ‘स्टार नेशन जर्सी’ कहा जा रहा है। इसमें हमने वायरल तस्वीर से मिलती हुई तस्वीर देखी जिसमें आपत्ति वाली चिन्ह दिखाई नहीं दिए।

पाकिस्तान की ये जर्सी वही गहरे हरे रंग की है, जो पाकिस्तान की जर्सी का पारंपरिक रंग है। 

आगे हमने यहीं खबर एबीपी की वेबसाइट पर 28 अगस्त को प्रकाशित देखी जिसके अनुसार सोमवार को वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप के दौरान नई जर्सी में नजर आएगी। जिसका अनावरण लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में किया गया। हमने रिपोर्ट में पीसीबी की तरफ से किये गए ट्वीट को साझा किया हुआ देखा जिसमें बाबर आजम, शादाब खान और मोहम्मद नसीम का फोटो शेयर किया गया है जिन्होंने नई जर्सी पहन रखी है। इसके अलावा पाकिस्तानी वीमेंस टीम की कप्तान समेत दुसरे खिलाड़ी भी नजर आ रही हैं।  

हमने इसी तस्वीर को पीसीबी के आधिकारिक ट्विटर पर भी देखा।

अब हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक साईट को खंगाला जहां पर हमें एक प्रेस विज्ञप्ति मिली। इसमें बताया गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए स्टार नेशन जर्सी का अनावरण किया है। पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ के नेतृत्व में समारोह ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया क्योंकि राष्ट्रीय टीम आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की तैयारी कर रही है। जर्सी के बारे में बताया गया है कि स्टार नेशन जर्सी केवल परिधान के एक टुकड़े से कहीं अधिक का प्रतीक है जो पाकिस्तान के क्रिकेट नायकों और उनके दृढ़ समर्थकों के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है। 

आकाशीय पिंडों से प्रेरणा लेते हुए, प्रत्येक सितारा प्रतिभा, आकांक्षा और क्रिकेट उपलब्धियों की उज्ज्वल चमक का प्रतीक है। यह डिज़ाइन दर्शन क्रिकेट उत्कृष्टता की भावना को समाहित करता है, जो हर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी के साथ गहराई से जुड़ता है। प्रेस रिलीज में लांचिंग का एक वीडियो भी साझा किया गया है जिसे पीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड देखा जा सकता है। वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी की शुरुआत से लेकर वर्ल्ड कप 2023 के लिए लॉच हुई जर्सी का भी वीडियो है। इसे निम्न में देखें।

हमारे द्वारा वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर का मिलान किया गया है। जिसकी तुलना देख कर स्पष्ट हो जाता है कि वायरल तस्वीर को किस प्रकार से एडिट किया गया है। 

निष्कर्ष

तथ्यों की जाँच के पश्चात् यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर में दिख रही जर्सी में एडिटिंग की गई है। जबकि मूल तस्वीर में नई जर्सी पर ऐसे किसी भी प्रकार के चिन्ह नहीं है। यूज़र द्वारा वायरल किया गया ये पोस्ट गलत सन्दर्भ में फैलाया गया है।

Title:ICC वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी की वायरल तस्वीर एडिटेड है। मूल तस्वीर से ये साफ़ होता है कि तस्वीर एडिटेड कर गलत दावे से वायरल किया गया है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

2 days ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

2 days ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago