False

मेक्सिको के पुराने वीडियो को हमास समर्थकों द्वारा लंदन पुलिस पर अत्याचार के नाम से वायरल।

यह घटना मेक्सिको की है जब एक प्रदर्शन में एक पुलिस अधिकारी को आग लगा दी गई थी। इस वीडियो को लंदन में हमास समर्थकों द्वारा  पुलिस को ज़िंदा जलाने के दावे से वायरल किया गया है।

इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को एक महीने से ज़्यादा समय  हो चूका है। इस बीच हमास समर्थकों द्वारा प्रदर्शन और हिंसा से जुड़े कई भ्रामक पोस्टों की भरमार देखी गयी। इसी संदर्भ में एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिस कर्मी को आग से ज़िंदा जलाया जा रहा है। दिल दहलाने वाले इस वीडियो को साझा करते हुए यूज़र द्वारा ये दावा किया गया है कि वायरल वीडियो लंदन से है, जहां हमास समर्थकों ने कट्टरता दिखाते हुए एक पुलिसकर्मी को ज़िंदा जलाने की कोशिश की। 

वहीं वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि “लंदन में हमास समर्थक ने पुलिस वाले को ज़िंदा जलाने की कोशिश की, सोचो समर्थक इतने कट्टर है तो हमास कैसा होगा ? आने वाला समय इतना ज्यादा डरावना होने वाला है जिसका अंदाजा नहीं है यूरोपियन कंट्री को।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की खोज के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया जहां परिणाम में हमें 5 जून 2020 को टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर वीडियो का पूरा वर्जन मिला। जिसके नीचे कैप्शन में लिखा गया था कि मेक्सिको में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी को आग लगा दी गई। जबकि वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में यह बताया गया कि मेक्सिको में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत पर प्रदर्शन हुआ था। तब एक प्रदर्शनकारी ने एक पुलिस अधिकारी को आग लगा दी। यह घटना ग्वाडलजारा शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई। जहां पर स्थानीय लोग 30 साल के जियोवानी लोपेज़ के मामले में न्याय मांगने के लिए इकट्ठा हुए थे। जिसकी गिरफ्तारी के बाद मृत्यु हो गई थी। इस बीच पत्रकार मारियो मार्लो द्वारा रिकॉर्ड हुए वीडियो में, हेलमेट पहने अधिकारियों में से एक को प्रदर्शनकारियों ने जलाने से पहले उस पर ज्वलनशील तरल पदार्थ डाला और उसकी बाइक की सीट समेत वो आग की लपटों में घिर गया।

वहीं डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार मेक्सिको में फेस मास्क नहीं पहनने के कारण गिरफ्तार हुए एक शख्स की मौत हो गई थी। जिसके बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच एक पुलिस अधिकारी को आग लगा दी गई।रिपोर्ट 5 जून 2020 में देखे जा सकते हैं। 

इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट को हमने द सन, याहू, अलअरबिया न्यूज़ के अलावा एक अन्य वेबसाइट पर प्रकाशित देखा जो 3 साल पहले का है। और इन सभी में यहीं जानकारी है कि वीडियो मेक्सिको का है। जब जियोवानी लोपेज़ नाम के शख्स को मास्क न पहनने पर पुलिस हिरासत में लिया गया था और उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जाँच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो 3 साल पहले मेक्सिको की एक घटना का है, जिसे लंदन में इजरायल हमास के हाल के संघर्ष से जोड़ कर गलत दावे से फैलाया गया है।

Title:मेक्सिको के पुराने वीडियो को हमास समर्थकों द्वारा लंदन पुलिस पर अत्याचार के नाम से वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

1 day ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

1 day ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago