यह वीडियो साल 2020 का ईरानी कमांडर और कुद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों का है,जिसे ईरान की मौजूदा सरकार के समर्थन में रैली निकाले जाने के फेक दावे से साझा किया जा रहा है।

ईरान में भीषण आर्थिक संकट के बीच देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी संदर्भ में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें काफी लोगों की भीड़ एक जगह पर जमा दिखाई दे रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ईरान में सरकार समर्थक एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…
ईरान में सरकार के समर्थन में बड़ी रैली आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। रैली का मकसद देश की स्थिरता और सरकार के खिलाफ बढ़ती असंतोष की स्थिति के बीच समर्थन जताना बताया जा रहा है। आयोजकों ने इसे राष्ट्रीय एकता और राजनीतिक स्थिरता का संदेश बताया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 5 जनवरी 2020 में एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया हुआ मिला, जिसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इसमें वीडियो को ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा से संबंधित बताया गया था।
मिली जानकारी की मदद से आगे बढ़ते हुए हमने कीवर्ड से उपयोग करते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया। हमें इस बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित मिलीं जिनके हवाले से यह स्पष्ट होता है कि वीडियो ईरान के अहवाज़ शहर में आयोजित जनरल कासिम सुलेमानी के अंतिम संस्कार का है।
द गार्डियन के यूट्यूब चैनल पर 5 जनवरी 2020 को अपलोड वीडियो में वायरल वीडियो से मिलते हुए दृश्य दिखाई देते हैं। कैप्शन में लिखा गया है,’ सुलेमानी का शव ईरान लौटने पर अंतिम संस्कार जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी।’
हमें उज्बेकिस्तान ऑफिशियल नाम के फेसबुक पेज पर यहीं वीडियो 6 जनवरी 2020 को अपलोड किया हुआ मिला। यहां बताया गया है, “US के हाथों मारे गए ईरानी कमांडर और कुद्स फोर्स के हेड सुलेमानी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए।”
लॉस एंजलेस टाइम्स ने भी कासिम के जनाजे में अहवाज में उमड़ी भारी भीड़ के बारे में खबर प्रकाशित की थी,जिसमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती लोकेशन दिखाई देती है।
8 जनवरी 2020 को अलजज़ीरा की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मेल खाते हुए दृश्य दिखाई देते हैं। जबकि रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरानी मिलिट्री कमांडर को केरमान में दफनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
ईरान के कुद्स फोर्स के वरिष्ठ कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी 3 जनवरी 2020 को बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए थें। अमेरिकी सरकार ने उन पर इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमलों की साजिश रचने का आरोप लगाया था।
इस मामले से जुड़ी ख़बरें, बीबीसी ,सीएनएन और सीएनबीसी की वेबसाइट पर भी पढ़ी जा सकती है। जिनसे पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो ईरान सरकार के समर्थन में उमड़ी भीड़ की नहीं बल्कि कासिम सुलेमानी की जनाजे में उमड़ी भीड़ की ही है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी के 2020 के अंतिम संस्कार के वीडियो को ईरान में सरकार समर्थक हालिया रैली के रूप में भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है।
Title:कासिम सुलेमानी के जनाजे का पुराना वीडियो ईरान की सरकार के समर्थन में उमड़ी भीड़ के दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


