
२ नवंबर २०१९ को “Dhiraj Kumar” नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “कल शाम मुंबई मरीन लाइन पर दिखा समुद्र का रौद्र स्वरूप,सारा मरीन ड्राइव पानी का तालाब बन गया |” वीडियो क्लिप का एक अंश समुद्र तट पर भारी लहरों को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया गया है कि यह दृश्य मुंबई में मरीन लाइन्स क्षेत्र को दर्शाता हैं | वीडियो की एक क्लिप में तट पर मौजूद लोग तस्वीरें और वीडियो लेते वक़्त तटरेखा पर आती लहरों को देख रहे है, वही दुसरी क्लिप में एक व्यक्ति को उग्र ज्वार में बहते हुए दिखाया गया है | इन छोटे छोटे वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुआत हमने इन वीडियो को बारीकी से देखने से की, हमें वीडियो में “अल बहरी” लिखा हुआ एक साइन बोर्ड दिखा |
इसके पश्चात हमने गूगल पर “अल बहरी रोड” को सर्च किया जिसके परिणाम से हमें पता चला कि यह सड़क ओमान की राजधानी मस्कट में है |
इसके पश्चात हमने यूट्यूब पर “अल बहरी रोड ओमान लहर” इन कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए इस वीडियो को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें ३० अक्टूबर २०१९ को अपलोड किया गया वीडियो मिला | इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “लेटेस्ट क्यार चक्रवात | मथरा कॉर्निश साइक्लोन २०१९ | मस्कट/ ओमान | शाहिबोंद” | इस वीडियो में वह फुटेज है जो छोटे क्लिप के रूप में सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है | यह अल-बहरी सड़क पर एक जगह से है जिसे “मथरा कॉर्निश” कहा जाता है, जो समुद्र के किनारे का अधिक फैलाव का क्षेत्र है |
इसके पश्चात हमने इस वीडियो से जुडी ख़बरों को ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें ३० अक्टूबर २०१९ को खलीज टाइम्स ओमान द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसके अनुसार यह वीडियो ओमान से है | इन वीडियो क्लिप के विवरण में लिखा गया है कि चक्रवात क्यार के निकट आते ही ऊंची लहरें ओमान से टकराईं |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वीडियो मस्कट से है जहाँ चक्रवात क्यार के चलते विशाल ज्वार की लहरों की लहरें उसके तट से टकराईं व सड़कों पर जलभराव हुआ, इस वीडियो का मुंबई से कोई सम्बन्ध नहीं है |

Title:मस्कट में समुद्री लहरों से जलभराव का वीडियो मुंबई के मरीन ड्राइव के नाम से हुआ वायरल |
Fact Check By: Aavya RayResult: False
