False

ऋषि सुनक के हमशक्ल का वीडियो ब्रिटेन के पीएम के डांस के नाम से वायरल

वीडियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नहीं डांस कर रहे है, बल्कि हमशक्ल नाच रहा है।

देश में आर्थिक संकट का सामना करने के बाद ऋषि सुनक को हाल ही में इस साल यूके के तीसरे प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक जैसे दिखने वाले व्यक्ति के डांस का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में हम यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को किसी क्लब में नाचते हुए देख सकते है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये देखिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डांस करते हुए,हमारा देश कितना पीछे है,हमारे देश में कोई नेता ऐसा कर लेता बिचारे की इतनी बदनामी कर दी जाती, उसे राजनीति छोड़ना पड़ता,टेंशन मै बिचारा मरने की सोचने लगता।इनसे सीखो कुछ, ज़िन्दगी केसे खुलकर जीते है।,राजनीति में है तो क्या दूसरे टैलेंट,और एंजॉय करना भूल जाएं। शर्म करो छोटी सोच वालो।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढने से शुरू किया जिसके परिणाम से हमें 27 अक्टूबर को इकोनोमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसके अनुसार वीडियो में दिख रहा शख्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नहीं, बल्कि उनके जैसे दिखने वाले शख्स (डोपलगंगेर) है। 

इस वीडियो के बारें में डेली मेल यूके ने भी 24 जनवरी 2022 में प्रकाशित किया था। रिपोर्ट में उस व्यक्ति का उल्लेख ऋषि सनक के हमशक्ल के रूप में किया गया है, जिसे इबीसा क्लब में नाचते हुए देखा जा सकता है। 

यह वीडियो उस समय इंटरनेट पर एक मजाक के रूप में वायरल हुआ था जब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ‘पार्टीगेट’ घोटाले के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वीडियो ‘ओ बीच इबीसा’ क्लब के मालिक वेन लाइनकर के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया गया था।

एक संकेत लेते हुए, हमने इसे वेन लाइनकर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खोजा और पाया कि वीडियो 12 जुलाई, 2019 को “लाइफ्स गुड राइट नाउ !!” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।

वेन लाइनकर ने डेलीमेल यूके के न्यूज़ रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इन्स्टाग्राम पर 24 जनवरी 2022 को शेयर किया था। उन्होंने इस तस्वीर को हंसते हुए इमोजी के साथ शेयर किया है। 

एबीसी इंटरनेशनल जैसी कई स्पैनिश वेबसाइटों ने भी इस वीडियो की रिपोर्ट करते हुए कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स ऋषि सुनक का डोपलगंगेर है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक नहीं, बल्कि ये उनके जैसे दिखने वाले हम शकल है जिसे मीडिया ने रिपोर्ट किया था।

Title:ऋषि सुनक के हमशक्ल का वीडियो ब्रिटेन के पीएम के डांस के नाम से वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

16 hours ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

17 hours ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

4 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

5 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

5 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

6 days ago