False

ऋषि सुनक के हमशक्ल का वीडियो ब्रिटेन के पीएम के डांस के नाम से वायरल

वीडियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नहीं डांस कर रहे है, बल्कि हमशक्ल नाच रहा है।

देश में आर्थिक संकट का सामना करने के बाद ऋषि सुनक को हाल ही में इस साल यूके के तीसरे प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋषि सुनक जैसे दिखने वाले व्यक्ति के डांस का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में हम यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को किसी क्लब में नाचते हुए देख सकते है।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये देखिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डांस करते हुए,हमारा देश कितना पीछे है,हमारे देश में कोई नेता ऐसा कर लेता बिचारे की इतनी बदनामी कर दी जाती, उसे राजनीति छोड़ना पड़ता,टेंशन मै बिचारा मरने की सोचने लगता।इनसे सीखो कुछ, ज़िन्दगी केसे खुलकर जीते है।,राजनीति में है तो क्या दूसरे टैलेंट,और एंजॉय करना भूल जाएं। शर्म करो छोटी सोच वालो।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है…

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढने से शुरू किया जिसके परिणाम से हमें 27 अक्टूबर को इकोनोमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित खबर मिली जिसके अनुसार वीडियो में दिख रहा शख्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नहीं, बल्कि उनके जैसे दिखने वाले शख्स (डोपलगंगेर) है। 

इस वीडियो के बारें में डेली मेल यूके ने भी 24 जनवरी 2022 में प्रकाशित किया था। रिपोर्ट में उस व्यक्ति का उल्लेख ऋषि सनक के हमशक्ल के रूप में किया गया है, जिसे इबीसा क्लब में नाचते हुए देखा जा सकता है। 

यह वीडियो उस समय इंटरनेट पर एक मजाक के रूप में वायरल हुआ था जब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ‘पार्टीगेट’ घोटाले के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वीडियो ‘ओ बीच इबीसा’ क्लब के मालिक वेन लाइनकर के आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपलोड किया गया था।

एक संकेत लेते हुए, हमने इसे वेन लाइनकर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खोजा और पाया कि वीडियो 12 जुलाई, 2019 को “लाइफ्स गुड राइट नाउ !!” कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था।

वेन लाइनकर ने डेलीमेल यूके के न्यूज़ रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इन्स्टाग्राम पर 24 जनवरी 2022 को शेयर किया था। उन्होंने इस तस्वीर को हंसते हुए इमोजी के साथ शेयर किया है। 

एबीसी इंटरनेशनल जैसी कई स्पैनिश वेबसाइटों ने भी इस वीडियो की रिपोर्ट करते हुए कहा कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स ऋषि सुनक का डोपलगंगेर है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल वीडियो के साथ किये गये दावे को गलत पाया है। वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक नहीं, बल्कि ये उनके जैसे दिखने वाले हम शकल है जिसे मीडिया ने रिपोर्ट किया था।

Title:ऋषि सुनक के हमशक्ल का वीडियो ब्रिटेन के पीएम के डांस के नाम से वायरल

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

15 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

15 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

1 day ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago