False

क्या केरल में फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे लोग इटली का झंडा हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रहे है?

इस वीडियो में लोगों ने इटली का झंडा नहीं पकड़ा है। यह झंडा वेलफेयर पार्टी का है। 

फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच चल रही लड़ाई के चलते कई देशों में फिलिस्तीन को समर्थन देते हुये प्रदर्शन किया जा रहा है और कई देशों में इज़राइल को समर्थन दिया जा रहा है। इसी बीच केरल में भी फिलिस्तीन को समर्थन देते हुये रैली निकाली गयी। इसके वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें लोगों ने फिलिस्तीन के बजाये इटली का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे है। लोग इसको प्रदर्शनकारियों का मज़ाक बनाते हुये शेयर कर रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “शांति दूतों ने फिलिस्तीन के समर्थन में केरल में रैली निकाली। फिलिस्तीनी झंडे के बजाय इटली का झंडा हाथ में लेकर। मदरसे में पढ़ेंगे तो ऐसा ही होगा।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि उसमें लोगों ने एक पोस्टर हाथ में लिया हुआ है। उसमें “We Indians with Gaza Resistance.” Welfare Party Kerala इसके उपर “Free Palestine” भी लिखा हुआ है। आप नीचे देख सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें केरल के वेलफेयर पार्टी का आधिकारिक फेसबुक पेज मिला। वहाँ हमें इस रैली की कई तस्वीर पोस्ट की हुई मिली । वहीं 18 अक्टूबर को किए गए पोस्ट में हमें वहीं पोस्टर मिला जो उपर दिख रही तस्वीर में है। 

फेसबुक | आर्काइव लिंक

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस पोस्ट के साथ दी जानकारी में बताया गया है कि यह रैली केरल की वेलफेयर पार्टी ने निकाली है। केरल के कोझिकोड के मुथलाकुलम मैदान में 17 अक्टूबर को 3 बजे यह रैली निकाली गयी थी।

आगे बढ़ते हुये हमें एक वीडियो भी पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें भी इस रैली की कई तस्वीरें दिखाई दे रही है। 

https://www.facebook.com/reel/1839307473138591

इन सभी पोस्ट में हमने लोगों के हाथ में दिख रहे झंड़े को ठीक से देखा। उस झंड़े में हरा, सफेद और लाल रंग है। सफेद रंग पर पत्तियाँ बनी हुई है और छोटे अक्षरों में Welfare Party लिखा हुआ है। आप नीचे देख सकते है।

इसके बाद हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर इटली के झंड़े को देखा।

इसमें आप देख सकते है कि झंड़ा हरा, सफेद और लाल रंग का ज़रूर है परंतु उसमें और कोई डिजाइन बनी हुई नहीं है। 

वेलफेयर पार्टी और इटली के झंड़ो का रंग एक जैसा ही है। परंतु इटली के झंड़े में कोई डिजाइन नहीं है और वेलफेयर पार्टी के झंड़े में फूल पंक्ति बनी हुई है और पार्टी का नाम भी लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।

फिर हमने वेलफेयर पार्टी के केरल के एक सदस्य से संपर्क किया। उन्होंने इस दावे को गलत बताया और वेलफेयर पार्टी के केरल के माहसचिव एस.इर्शाद द्वारा दिया गया स्पष्टिकरण भेजा। उसमें उन्होंने साफ तौर से लिखा है कि तस्वीर में दिख रहा झंड़ा वेलफेयर पार्टी का है। उसका रंग इटली से मिलता- जुलता है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें प्रदर्शनकारियों के हाथ में इटली का झंडा नहीं बल्की वेलफेयर पार्टी का इंडा है। इस बात का स्पष्टिकरण वेलफेयर पार्टी के केरल के महासचिव ने दिया है। 

Title:क्या केरल में फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे लोग इटली का झंडा हाथ में लेकर प्रदर्शन कर रहे है?

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…

भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…

17 hours ago

पाकिस्तानियों के भारत छोड़ने का नहीं है यह वीडियो, फर्जी दावा किया जा रहा वायरल…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…

17 hours ago

संदिग्ध आतंकी 2017 में पकड़ा गया था , पुरानी रिपोर्ट पहलगाम हमले से जोड़कर वायरल….

पहलगाम हमले के बाद  सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…

2 days ago

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बनी बीआर आंबेडकर की प्रतिमा चीन में बने स्टेचू के दावे से वायरल…

बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…

2 days ago