Communal

बांग्लादेश में स्थित मस्जिद में किये गये दान के वीडियो को शिरडी साई मंदिर का बता वायरल किया जा रहा है।

यह वीडियो बांग्लादेश में स्थित मस्जिद का है। इसका शिरडी के साई मंदिर से कोई संबन्ध नहीं है।

एक मस्जिद का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप लोगों को दान पेटी से ढ़ेर सारे पैसे निकालकर बोरियों में भरते हुये देख सकते है। जिसे गिनते हुए दिखाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शिरडी के साई मंदिर का है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “शिरडी सांई की झोली में डाली गई हिन्दुओं की कमाई कहाँ जा रही है खुद ही देख लो! इसको इतना वायरल करो कि देश के एक एक हिंदू तक पहुंचे जोकि आंखे होते हुए भी अंधे बने हैं?“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच के दौरान हमने देखा कि उसमें दिखायी गयी बोरियों पर बंगाली भाषा में कुछ लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है। 

चूंकि शिरडी के साई बाबा का मंदिर महाराष्ट्र में स्थित है, इन बोरियों पर मराठी भाषा में लिखा होना चाहिये। परंतु यहाँ बंगाली भाषा में लिखा हुआ है तो हमें इस दावे पर संदेह हुआ। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें वहाँ 6 मई को जागो न्यूज़ पर प्रसारित एक वीडियो मिला। उसमें हमें वही तस्वीरें देखने को मिली जो वायरल वीडियो में दिख रही है। पगला मस्जिद की दान पेटी में 19 बोरी बांग्लादेशी टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) मिला। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इस जानकारी के आधार पर हमने और कीवर्ड सर्च किया। 6 मई को Somoynews के वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि बांग्लादेश के किशोरगंज में स्थित पगला मस्जिद में 19 बोरी टाका दान पेटी में निकले है। इसमें बताया गया है कि हर तीन महिने में गिने जाते है। इस बार जनवरी में गिनती होने के बाद चौथे महिने में गिनती हो रही है। इसमें बताया गया है कि किशोरगंज के अतिरिक्त उपायुक्त एटीएम फरहाद चौधरी के नेतृत्व में समाहरणालय के 10 दंडाधिकारी की उपस्थिति में मस्जिद की आठ बड़ी लोहे के पेटी खोली गयी।
मस्जिद के इमाम मुफ्ती खलीलुर रहमान और रूपाली बैंक के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) रफीकुल इस्लाम सहित प्रबंधन समिति के सदस्य और मस्जिद परिसर में स्थित मदरसों और अनाथालयों के शिक्षक-छात्रों सहित दो सौ से अधिक लोगों ने इस गिनती में भाग लिया था। 

इस रिपोर्ट में आप कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हुई देख सकते है जो वायरल वीडियो में दिख रही है। इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो बांग्लादेश का है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो बांग्लादेश में स्थित किशनगंज के पगला मस्जिद का है। इसका शिरड़ी के साइ बाबा मंदिर से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:बांग्लादेश में स्थित मस्जिद में किये गये दान के वीडियो को शिरडी साई मंदिर का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: False

Recent Posts

पिटाई के इस वीडियो का नहीं है डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कोई संबंध, दावा फर्जी….

हाल ही में 'ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन' के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमो…

11 hours ago

मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी…

11 hours ago

इंडोनेशिया में थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का वीडियो भारत का बताकर वायरल

थर्मोकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते यह बच्चें मध्य प्रदेश के नहीं है…

3 days ago

अरुण गोविल ने पीएम मोदी की नहीं की आलोचना  ,  अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल….

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल है। दावा…

3 days ago

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

6 days ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

7 days ago