इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाने की बात नहीं कर रहे है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें ये कहते हुये सुन सकते है कि “और मैं भी बाबा बालकनाथ जी से कहूँगा कि जयपुर में शपथ लेने के बाद 22 जनवरी के बाद तिजारा के राम भक्तों को लेकर के वे अयोध्या जरूर पधारें। अयोध्या व्यवस्था तो हम लोग देख लेंगे। सभी लोग सहमत है?” इसके साथ दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने बाबा बालकनाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी आदित्यनाथ योगी जी ने बाबा बालक नाथ योगी जी नए सीएम राजस्थान के।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने की कोशिश की। हमें यही वीडियो प्यारा हिंदुस्तान के चैनल पर 22 नवंबर को इसका मूल वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें आप वायरल क्लिप को 12.18 मिनट से आगे तक देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो राजस्थान के तिजारा का है। वहाँ योगी आदित्यनाथ ने बाबा बालकनाथ के समर्थन में विशाल रैली निकाली थी।
5 दिसंबर को प्रकाशित लाइव हिंदुस्तान रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के दावेदारों की सूची में वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ का नाम है। इसमें यह बताया गया है कि सभी दावेदार सभी विधायकों को अपनी तरफ करने की कोशिश में लगे हुये है।
इंटरनेट पर कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट में ऐसा कही नहीं बताया गया है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री चुन लिया गया है।
आपको बता दें कि 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आये। भाजपा को 115 सीटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस की 69 सीटें आयी है, 8 निर्दलीय और बसपा के 2 प्रत्याशी और भारत आदिवासी पार्टी के 3 उम्मीद्वार जीते है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ बाबा बलकनाथ को राजस्थान के मुख्यमंत्री घोषित नहीं कर रहे है।
Title:क्या योगी आदित्यनाथ ने बाबा बालक नाथ को राजस्थान का मुख्यमंत्री घोषित किया है? जानिये सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…
सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…
दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…
धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…