Partly False

वायरल वीडियो में दिख रही महिलाएं वंदे भारत ट्रेन की लोको पायलट नहीं है..

वीडियो में दिख रही महिलाएं वंदे भारत ट्रेन की टी.टी है, लोको पायलट नहीं।

रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर वर्दी पहनी हुई स्टाइल में चल रही दो महिलाओं का वीडियो इंटरटने पर वायरल हो रहा है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये महिलाएं वंदे भारत ट्रेन की लोको पायलट क्रू है। बताया जा रहा है कि एयरलाइन स्टाइल इंजन क्रू की तरह अब वंदे भारत में लोको पायलट भी वैसी ही वर्दी पहने हुए है। 

वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “एयरलाइन स्टाइल इंजन क्रू की तरह वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट क्रू।“

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें sherinz Vlog नामक एक चैनल पर 26 अप्रेल को केरल की पहले वंदे भारत एक्प्रेस का वीडियो प्रसारित किया हुआ मिला। उसमें चैनल का संचालक सब चीज़ों की जानकारी दे रहा है। वीडियो में 15.08 मिनट पर आप वायरल वीडियो में दिख रही महिलाओं की तस्वीर देख सकते है। वीडियो में बताया जा रहा है कि ये दोनों वंदे भारत ट्रेन की टी.टी है। आप नीचे देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ज सर्च किया। वहाँ हमें onmanorama.com पर इन दोनों महिलाओं के बारे में जानकारी प्रकाशित मिली। इसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिलाओं का नाम दयाना क्लिंटन और शिजीना राजन है। ये दोनों तिरुवनंतपुरम के निवासी है और वे वंदे भारत के डिप्टी टीटीई (यात्रा टिकट परीक्षक) हैं। वे लोग खिलाड़ी है जो 15 सालों से भारतीय रेलवे में काम कर रही हैं। दयाना एशियन गेम्स मेडल वीनर है। वे केरल के स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष पद्मिनी थॉमस है। दूसरी तरफ शिजीना एक वॉलीबॉल खिलाड़ी है। वे एवरेस्ट बेस कैंप जाने वाली रेलवे की पहली महिला कर्मचारी है।

फिर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर दयाना और शिजीना के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की। वहाँ हमें शिजीना राजन का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। उसमें हमने उनके कई वीडियो और तस्वीरें देखी। उनके बहुत से पोस्ट टी.टी की वर्दी पहने हुये है, बिलकुल वैसे ही कपड़े जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहने है। इसके बाद हमें 23 सितंबर को पोस्ट किया हुआ वहीं वीडियो मिला जो वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर हमें उनका लिंक्ड इन अकाउंट भी मिला। उसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि वे रेलवे में टी.टी है। 

आर्काइव लिंक

इससे हम समझ गये कि ये दोनों महिलाएं लोको पायलट नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। वीडियो में दिख रही महिलाएं वंदे भारत ट्रेन की लोको पायलट नहीं, केरल की वंदे भारत ट्रेन की टी.टी है।

Title:वायरल वीडियो में दिख रही महिलाएं वंदे भारत ट्रेन की लोको पायलट नहीं है..

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Partly False

Recent Posts

सरदार जी-3 फिल्म पर विवाद के बीच दिलजीत दोसांझ का पुराना वीडियो फर्जी भ्रामक दावे से वायरल…

बॉलीवुड में काम न करने को लेकर बात करते गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ का…

1 day ago

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नहीं हुआ तारीखों का एलान, फर्जी लिस्ट हो रही है वायरल…

चुनाव की तारीखों की घोषणा के नाम पर फेक लिस्ट वायरल हो रही है, चुनाव…

2 days ago

ब्लैक बोर्ड की एडिटेड तस्वीर, मदरसे में सांप्रदायिक और हिंदू विरोधी शिक्षा दिए जाने के फेक दावे से वायरल….

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि…

2 days ago

प्रयागराज में हिंसा के आरोप में पकड़े गए उपद्रवियों का वीडियो नहीं है,दावा फर्जी….

 प्रयागराज के इसौटा गांव में 29 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने…

2 days ago