लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले फेज में होने वाले मतदान की घड़ियां बेहद ही नज़दीक है। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां एक एक कर के धुआंधार प्रचार कर रही है। हर ओर चुनावी शोर सुनाई दे रहा है तो चुनावी वायदों की लंबी फेहरिस्त दिखाई दे रही है। ऐसे में सोशल मंचों पर एक वीडियो साझा किया गया है , जिसमें बीजेपी का प्रचार करने वाले कुछ लोगों के विरोध दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो इस दावे से साझा किया जा रहा है कि, यह द्वारका का है जहां पर बीजेपी लोगों के अभियान का विरोध किया जा रहा है।
हम देख सकते हैं कि वीडियो के कैप्शन में केवल द्वारका लिखा है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वीडियो से स्क्रीनशॉट ले कर उसका गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 6 अगस्त, 2022 को न्यूज 18 इंडिया के आधिकारिक ट्विटर पर यही वीडियो पोस्ट किया हुआ मिला। जिसके साथ यह जानकारी दी गई कि ये पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का वीडियो है।
इसके बाद हमें 5 अगस्त, 2022 में TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली । जिसके अनुसार पश्चिम बंगाल के चुचुड़ा के खादिनामोड में बीजेपी की रैली के दौरान तनाव हो गया था। तृणमूल विधायक असित मजमुदार के कार्यकर्ताओं और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गयी थी।
पड़ताल के दौरान हमने एबीपी बंगाली की वेबसाइट पर इसी घटना का वीडियो रिपोर्ट देखा। जिसके साथ बताया गया है कि चुंचुरा खादिनामोर में बीजेपी की रैली पर तृणमूल का हमला हुआ। तृणमूल विधायक असित मजूमदार की डंडे से पिटाई हुई।
इस घटना को ईटीवी भारत (आर्काइव )और टाइम्स ऑफ़ इंडिया (आर्काइव ) द्वारा कवर किया गया है, जो यह स्पष्ट करते हैं कि वायरल वीडियो अगस्त 2022 का है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि वायरल वीडियो गलत संदर्भ से फैलाया गया है। असल में वीडियो द्वारका का नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के चुंचड़ा के खादीनमोद गांव का है। जब टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी। यह हाल की घटना नहीं बल्कि 2022 की घटना है।
Title:पश्चिम बंगाल के हुगली का पुराना वीडियो द्वारका का बता कर हाल के फेक दावे से वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: False
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल…
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में…
यह वीडियो पहलगाम आतंकी हमले से सम्बंधित नहीं है, यह वैष्णो देवी रोपवे के विरोध…
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट के जरिए…
CAA प्रदर्शन के दौरान की पुरानी तस्वीरों को फर्जी कम्युनल एंगल से शेयर किया जा…
बीआर आंबेडकर की यह प्रतिमा चीन की नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है,…