False

मध्य प्रदेश में रेलवे पटरी पर हुये जलभराव के वीडियो को बिहार का बता वायरल किया जा रहा है।

वर्तमान में बिहार में हो रही मुसलाधार बारिश के चलते कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते सोशल मंचों पर कई वीडियो व तस्वीरें साझा की जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें हम एक रेलवे पटरी पर पानी के बहाव के कारण पटरी के नीचे के हिस्से को क्षतिपूर्ण देख सकते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार में आयी बाढ़ से है जहाँ भागलपुर के जमालपुर में रेल पटरी पर बाढ़ का पानी बह रहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, 

बिहार में बाढ़ की स्थिति हुई गंभीर भागलपुर के जमालपुर में बाढ़ की वजह से पटरी के नीचे का पूरा हिस्सा बह गया।“

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी- ग्वालियर, मोहना क्षेत्र से है ।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो इनवीड-वी वैरिफाइ टूल के माध्यम से छोटे कीफ्रेम्स में काटकर गूगल रीवर्स इमेज सर्च कर की, परिणाम में हमें यही वीडियो मालवा मिरर न्यूज़ नामक एक यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 4 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “ग्वालियर शिवपुरी सेक्शन में बाढ़ के कारण बहे रेल पटरी के नीचे की मिट्टी और गिट्टी” और इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, “शिवपुरी- ग्वालियर, मोहना सेक्शन में ज्यादा बारिश होने से रेल लाइन के नीचे से मिट्टी और गिट्टी बह गई, ट्रैन संचालन अगले 2 दिनों के लिये बन्द किया गया।“

आर्काइव लिंक

इसके बाद उपरोक्त जानकारी को ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर इस सन्दर्भ में किवर्ड सर्च किया तो हमें वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही रेलवे की पटरी पर जलभराव का दृश्य बंसल न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस वर्ष 4 अगस्त को प्रसारित किया हुआ मिला। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “शिवपुरी-मोहना के बीच रेलवे ट्रैक तहस-नहस हुआ, आवाजाही ठप” और इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, “शिवपुरी: भारी बारिश और बाढ़ में रेलवे ट्रैक को नुकसान कई किमी रेल की पटरी के नीचे से गिट्टी और मिट्टी बही शिवपुरी-मोहना के बीच रेलवे ट्रैक तहस-नहस हुआ शिवपुरी-मोहना ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही फिलहाल ठप।“

आर्काइव लिंक

तदनंतर इस वीडियो के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया व परिणाम में पत्रिका द्वारा 4 अगस्त 2021 को प्रकाशित किया हुआ एक लेख मिला, जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश में स्थित शिवपुरी में हो रही मुसलाधार बारिश के वजह से रेलवे की पटरी के नीचे से पानी बहने लगा व पटरी हवा में लटक गयी। पटरी के उखड़ने से शिवपुरी- ग्वालियर के बीच आवागमन पूरी तरह से बंद है। रेलवे की इंजिनियरिंग टीम पटरी को सुधारने का काम कर रही है व इसे लगभग 1 महीने का वक्त लग सकता है।  

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी- ग्वालियर, मोहना क्षेत्र से है अथवा यह वीडियो बिहार के जमालपुर का नहीं है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. वर्ष 2015 में सीरिया में एक महिला को अल-कायदा द्वारा गोली मारने के वीडियो को वर्तमान अफगानिस्तान से बता वायरल किया जा रहा है।

२. ब्राज़िल के पेरोला शहर के एक वीडियो को श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) का बता गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

३. ब्रिटेन में हुये २०१४ के एक नुक्कड़ नाटक वीडियो को अफगानिस्तान में मुस्लिम महिलाओं की सरेआम नीलामी का बता फैलाया जा रहा है|

Title:मध्य प्रदेश में रेलवे पटरी पर हुये जलभराव के वीडियो को बिहार का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False

Recent Posts

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

22 hours ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

2 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

2 days ago

राजस्थान के एक पुराने वीडियो को चंदन मिश्रा हत्याकांड से जोड़कर शेयर किया जा रहा है…

पटना के चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ समेत 5 शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार…

3 days ago

जकार्ता की मस्जिद में आग लगने का पुराना वीडियो, स्पेन की मस्जिद में लगी आग के दावे से वायरल…

स्पेन की जनता का बार्सिलोना की मस्जिद में आग लगाए जाने के दावे से वायरल…

3 days ago

2024 में तमिल नाडु पुलिस का किन्नरों पर लाठीचार्ज का वीडियो बिहार की घटना के रूप में वायरल…

वीडियो तमिलनाडु में पुलिस द्वारा किन्नरों पर लाठीचार्ज का है, बिहार का नहीं। बिहार में…

3 days ago