22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत हो चुकी है। पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। इसी बीच एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक विमान दुर्घटना के बाद पायलट को बचाया जा रहा है । वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया।जिसमें एक भारतीय सेना घायल हो गया ।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- नमस्ते भारतीयों, यह आपका सिंदूर है। इसे शांति से ध्यान से देखिए और बाद में यह मत कहना कि यह झूठी खबर थी।भारतीय वायुसेना के जेट को पाकिस्तान वायुसेना ने मार गिराया। यह इसका सबूत है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें ईटीवी भारत में प्रकाशित मिला। यहां पर वीडियो को तीन महीने पहले यानी 6 फ़रवरी 2025 को अपलोड किया गया था। इससे पता चलता है कि वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई संबंध नहीं है।
वीडियो के शिर्षक में लिखा है- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित।दरअसल, यह फुटेज फरवरी 2025 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए विमान हादसे की है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें अमर उजाला की एक खबर मिली।6 फ़रवरी 2025 में प्रकाशित इस खबर में वायरल वीडियो की तस्वीर है। खबर के अनुसार मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में सेना का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर रवाना हुआ है।
इंडिया टुडे के चैनल पर पुरी खबर देखें।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , फरवरी 2025 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए विमान हादसे की फुटेज को ‘ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है। पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराने का दावा फर्जी है।
Title:फरवरी 2025 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुए विमान हादसे का वीडियो ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ कर वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: False
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से नहीं है कोई संबंध, जार्जिया की घटना का वीडियो…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बदले की शुरुआत…