Social

बेटे और बहू द्वारा अपनी बुजुर्ग मां को वृद्धाश्रम ले जाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है…..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटा और बहु अपने मां को जबरन वृद्धाश्रम ले जा रहे है। इसी दौरान एक शख्स उनका वीडियो बनाता दिख रहा है। और उनसे पूछ रहा है कि वो महिला को कहां ले जा रहे हैं ? इस पर वो कहते है की वो बुज़ुर्ग महिला उनकी माँ है और वो उन्हें वृद्धाश्रम ले जा रहे है। तब वीडियो बना रहा युवक बुज़ुर्ग महिला से पूछता है की क्या वो अपनी मर्ज़ी से जा रही है जिसपर बुज़ुर्ग महिला रोने लगती है। इससे सच्ची घटना बता कर लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।

वायरल वीडियो के साथ लिखा है- माँ……बहु : इन्होंने अपनी लाइफ जी ली अब हमको अपनी लाइफ जीनी है ।सास : हमको अपने घर रहना है हमे जबरदस्ती आश्रम भेज रहे हैं । बेटा : हमारे घर का मामला है हम रोज कलेश नही बर्दास्त कर सकते है । हम पैसा दे देंगे सेवा नही करेंगे । अब सोचना ये है गलती किसकी अकेली मां पिता है नही इकलौता संतान गलती किसकी, सास की, बहु की, बेटे की, समाज की। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़कर गूगल रिवर्स इमजे सर्च करने से किया। हमें वायरल वीडियो एक यूट्यूब चैनल अपलोडेड मिला। चैनल में वीडियो को 30 मई 2022, को शेयर किया गया था।  इससे ये स्पष्ट होता है की वीडियो हाल का नहीं है।

जांच में आगे हमने चैनल के अबाउट से जानकारी जुटाई। लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं मिली की वीडियो को आखिर क्यूं बनाया गया था। आगे पड़ताल में हमें वायरल वीडियो फेसबुक पर यूज़र द्वारा साझा किया हुआ मिला। जिसमें पोस्ट में लिखा है कि ओरिजनल वीडियो राहुल नवाब नाम के फेसबुक पेज पर है। 

सर्च करने पर इसी फेसबुक पेज पर हमें वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जो कि 5 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया था। 

इस फेसबुक पेज के परिचय में लिखा है, “वीलॉग और एक्सपोज़ वीडियो, हेल्पिंग वीडियो आदि।

हमने राहुल नवाब के फेसबुक अकाउंट में पोस्ट अन्य वीडियो को देखा। जिसमें 8 अगस्त को प्रकाशित एक वीडियो में वायरल वीडियो में दिख रही बुज़ुर्ग महिला मौजूद है। 

हमने वायरल वीडियो में दिख रही महिला को अन्य एक वीडियो में भी देखा। दोनों  वीडियो की तस्वीर का  मिलान करने पर स्पष्ट हुआ कि दोनों महिला एक ही है। 

जिससे साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और जागरूकता और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। स्पष्टीकरण के लिए हमने फेसबुक के राहुल से संपर्क किया। जिनकी तरफ से यह बताया गया की वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इससे जागरूकता और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। 

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो कोई वास्तविक घटना नहीं है बल्कि वीडियो स्क्रिप्टेड है और जागरूकता और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। जिसे सच्ची और असली घटना के रूप में गलत तरीके से साझा किया गया है।

Title:बेटे और बहू द्वारा अपनी बुजुर्ग मां को वृद्धाश्रम ले जाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है…..

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading

Recent Posts

सच नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर में सात विमानों के नुकसान कबूलते CDS अनिल चौहान का वायरल वीडियो…

CDS अनिल चौहान का ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ कर डीप फेक वीडियो किया जा रहा…

23 hours ago

बिहार के सुपौल में निर्माणाधीन पुल गिरने का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुल गिरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो…

2 days ago

पाकिस्तान के मुज़फ़्फ़रगढ़ में हुई सामूहिक हत्याकांड का पुराना वीडियो उत्तर प्रदेश के अमरोहा के दावे से वायरल…

खून से लथपथ शवों दर्शाता वायरल वीडियो पाकिस्तान का है, उत्तर प्रदेश का नहीं। पूरी…

2 days ago

महाराष्ट्र में नाबालिग पर हुआ चाकू हमला ‘लव जिहाद’ का प्रकरण नहीं; जानिए सच

दिन दहाड़े नाबालिग स्कूली छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले एक सिरफिरे आशिक का…

3 days ago

वायरल वीडियो धनखड़ के इस्तीफे से सम्बंधित नहीं, फर्जी है दावा….

धनखड़ के पुराने बयान को उनके इस्तीफे से जोड़ा जा रहा है, उनका यह वीडियो…

4 days ago

यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक…

4 days ago